आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशन डिविजन के पहले कमांडर कौन है?
(A) फुक्सिंग
(B) ए.के. ढींगरा
(C) हारमोनी सीआरएच
(D) एजीवी इटालो
Answer : मेजर जनरल ए.के. ढींगरा (Major General AK Dhingra)
मेजर जनरल ए.के. ढींगरा को 15 मई, 2019 को आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल आॅपरेशन डिवीजन (AFSOD) को पहला कमांडर नियुक्त किया गया। इस त्रि-सेवा विन्यास में भारतीय सेना की पैरा रेजिमेंट, भारतीय नौसेना की MARCOS और भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो फोर्स से छांटे हुए स्पेशल फोर्सेज कमांडो शामिल होंगे। सभी तीन विशेष बलों को विशेष संचालन प्रभाग में एक साथ प्रशिक्षित किया जाएगा, जो प्रशिक्षण, रसद और प्रशासन से जुड़ी लागत को कम करने में सहायता करेगा।
यह डिवीजन एकीकृत रक्षा स्टाफ (IDS) के तहत कार्य करेगा, जिसकी अध्यक्षता एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी करते हैं। AFSOD को देश के भीतर और बाहरर विशिष्ट कार्यों से निपटने काम सौंपा जाएगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams