भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) कौन है?

(A) एसए बोबडे
(B) एनवी रमना
(C) यूयू ललित
(D) दीपक मिश्रा

Answer : एनवी रमना

Explanation : भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना है। उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद भारत के नये 49वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) पदभार ग्रहण करेंगे। सीजेआई एनवी रमण ने 4 अगस्त 2022 को अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की सिफारिश की थी। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सीजेआई रमण से अगले सीजेआई का नाम सुझाने का अनुरोध किया था यह परंपरा रही है कि केंद्रीय कानुन मंत्रालय सीजेआई की सेवानिवृत्ति से पहले उनके उत्तराधिकारी के नाम की मांग करता है। उसके बाद सीजेआई मंत्रालय को नाम भेजते हैं। परंपरा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज को सीजेआई नियुक्त किया जाता है। सीजेआई के रूप में जस्टिस ललित 8 नवंबर तक इस पर रहेंगे यानी उनका चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यकाल महज 73 दिन का ही होगा।

जस्टिस यूयू ललित साल 1957 में पैदा हुए, उनके पिता दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व एडिशनल जज यूआर ललित थे। बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील के तौर पर 1983 में करियर शुरू करने वाले जस्टिस ललित दिसंबर 1985 में दिल्ली आए थे। दिल्ली में साल 1986 से 1992 के बीच ललित देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के असिस्टेंट वकील रहे। 29 अप्रैल 2004 में वे सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट बने और 13 अगस्त, 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया। जस्टिस ललित देश के महज दूसरे ऐसे चीफ जस्टिस बनेंगे, जो वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। उनसे पहले जस्टिस एसएम सिकरी फरवरी, 1964 में वकालत से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बने. सिकरी जनवरी, 1971 में देश के 13वें चीफ जस्टिस चुने गए थे।
Tags : मुख्य न्यायाधीश राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Is The Present Chief Justice Of India