राज्य सभा के लिए मनोनीत होने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) इंदिरा गांधी
(B) रुक्‍मिणी देवी अरुंडेल
(C) नर्गिस दत्त
(D) मदर टेरेसा

rukmini-devi-arundale

Answer : रुक्‍मिणी देवी अरुंडेल (Rukmini Devi Arundale)

रुक्मिणी देवी अरुन्दले का जन्‍म 29 फरवरी, 1904 में तमिलनाडु के मदुरै जिले में हुआ था। राज्‍यसभा सांसद बनकर इन्‍होंने 1952 और 1956 में पशु क्रूरता निवारण के लिए इन्‍होंने विधेयक का प्रस्‍ताव रखा। ये विधेयक 1960 में पास हो गया। रुक्मिणी देवी का निधन 24 फ़रवरी, 1986 को चेन्नई में हुआ था।
Tags : प्रथम महिला राज्य सभा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Was The First Woman To Be Nominated For The Rajya Sabha