विप्रो (Wipro) के संस्थापक कौन है?

(A) मुकेश अंबानी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) अज़ीम प्रेमजी
(D) मोहम्‍मद हशम प्रेमजी

Answer : मोहम्‍मद हशम प्रेमजी (M.H. Hasham Premji)

विप्रो के संस्थापक मोहम्‍मद हशम प्रेमजी (M.H. Hasham Premji) है। उन्होंने इसकी शुरुआत 29 दिसंबर, 1945 में वेस्‍टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड के तौर पर की थी। जिसे बाद में 'विप्रो' के रूप में संक्षिप्त किया गया था। यह शुरू में किसान, सूरजमुखी और ऊंट के व्यापार नामों के तहत भारत के अमलानेर, भारत में वनस्पति और परिष्कृत तेलों के निर्माता के रूप में स्थापित किया गया था। वर्ष 1966 में मोहम्‍मद हशम प्रेमजी की मृत्यु के बाद, उनके बेटे अजीम प्रेमजी ने 21 वर्ष की उम्र में विप्रो के अध्यक्ष पद को संभाला।

वर्तमान में विप्रो दुनिया की 7वीं और देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। फोर्ब्स मैग्जीन की दुनिया के अमीर लोगों की सूची में टॉप 100 में आईटी इंडस्ट्रियलिस्ट विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी 55वें नंबर पर हैं। अजीम प्रेमजी का बिजनेस दुनिया के 67 देशों में फैला हुआ है और उनकी प्रॉपर्टी 1000 अरब रुपए है। अजीम प्रेमजी विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पद से 30 जुलाई 2019 को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद उनके बेटे रिशद प्रेमजी अगले 5 सालों के लिए इस पद को संभालेंगे।
Tags : चेयरमैन प्रबंध निदेशक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Wipro Ke Sansthapak Kaun Hai