वर्ल्ड डायबिटीज डे 2020 की थीम क्या है?

(A) डायबिटीज और परिवार
(B) डायबिटीज और डॉक्टर
(C) नर्स और डायबिटीज
(D) डायबिटीज की रोकथाम और नर्स

Answer : नर्स और डायबिटीज (The Nurse and Diabetes)

Explanation : वर्ल्ड डायबिटीज डे 2020 की थीम 'नर्स और डायबिटीज' (The Nurse and Diabetes) है। यह महत्वपूर्ण विषय मधुमेह की रोकथाम (Prevention Of Diabetes) और मैनेज करने में नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डालता है। आमतौर पर डायबिटीज तीन प्रकार की होती है- टाइप 1 डायबिटीज, जिसमें इम्यून सिस्टम इंसुलिन पैदा करने वाली कोशिकाओं पर हमला करता है। दूसरी टाइप 2 डायबिटीज, जिसमें मानव शरीर में पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो पाती है। जबकि तीसरी गर्भावधि डायबिटीज, जो गर्भावस्था के दौरान पता चलती है और हो सकती है। इसमें माता और बच्चे दोनों को जटिलताएं होती हैं। डायबिटीज के लक्षण (Symptoms Of Diabetes) हैं– बार-बार पेशाब आना, बार-बार प्यास लगना और भूख लगना, अत्यधिक थकान और वजन कम होना डायबिटीज के लक्षण (Symptoms Of Diabetes) हैं, लेकिन यह केवल 60% रोगियों में ही हो सकता है। मधुमेह का निदान (Diagnosis Of Diabetes) रक्त परीक्षण के माध्यम से किया जा सकता है, अर्थात उपवास प्लाज्मा ग्लूकोज और मौखिक ग्लूकोज सहिष्णुता परीक्षण।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : World Diabetes Day 2020 Theme