रिट कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) पांच प्रकार की

Answer : पांच प्रकार की

Explanation : रिट पांच प्रकार की होती हैं–बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus), परमादेश (Mandamus), उत्प्रेषण (Certiorari), निषेधाज्ञा (Prohibition) और अधिकार पृच्छा (Quo warranto)। रिट (Writ) ऐसा निर्देश या आदेश हैं जो मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए एक संवैधानिक उपाय के रूप में उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत शक्तियों का प्रयोग करके रिट जारी करती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Writ Kitne Prakar Ki Hoti Hai