यदि वायुमंडल न होता तो आकाश का रंग कैसा होता?

(A) नारंगी
(B) नीला
(C) पीला
(D) काला

Question Asked : [RRC 23-11-2014 ईस्टर्न रेलवे परीक्षा प्रथम पाली]

Answer : काला

यदि वायुमंडल न होता तो आकाश का रंग काला होता। पृथ्वी के वायुमंडल से ऊपर जाने पर वायुमंडल के अनुपस्थित होने के कारण अंतरिक्ष में सभी स्थानों पर आकश काला दिखाई देता है। जब अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के तल पर खड़े होते हैं, तो वहां से आकश इन्हें काला दिखाई देता है। चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं होने के कारण वहां पर सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं ​होता है जिससे आकाश काला दिखाई देता है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yadi Vayumandal Na Hota To Akash Ka Rang Kaisa Hota