‘यथावन’ समझौते का पक्षधर कौन सा राज्य था?
(A) हैदराबाद
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) जूनागढ़
(D) मैसूर
Explanation : हैदराबाद रियासत क्षेत्रफल और आबादी दोनों ही दृष्टियों से भारत में सबसे बड़ी रियासत थी। इसमें तीन भाषाई क्षेत्र थे। मराठी भाषी (28%) कन्नड भाषी (22%) तथा तेलुगू भाषी (50%)। 1911 में उस्मान अली खां इस रियासत के निजाम बने और 1948 तक सत्ता पर काबिज रहे। 3 जून, 1947 को माउंटबेटन ने घोषणा की कि अंग्रेजी हुकूमत खत्म होने के बाद हैदराबाद रियासत पूरी तरह स्वाधीन होगी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी, इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams