जीनिया फूल को हिंदी में क्या कहते है?
(A) धतूरा
(B) जीनिया
(C) गुलखैरा
(D) असोनिया
Explanation : जीनिया फूल को हिंदी में जीनिया, झिननिया या जिन्निया फूल कहते है। इस फूल का नाम जर्मन वनस्पति वैज्ञानिक जोहान गॉटफ्रीड ज़िन के नाम पर पड़ा है। 1931–1957 तक ज़ीनिया इंडिआना का राजकीय फूल था। मूल रूप से यह उत्तरी अमेरिका में पाये जाते है और कुछ ज़ीनिया मध्य अमेरिका से भी हैं। जीनिया तितलियों और दूसरे फायदेमंद कीड़ों को बहुत आकर्षित करता है। हम जीनिया को जितना ज्यादा काटते हैं, यह उतनी जल्दी ही उगता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams