Chhattisgarh GK Question and Answer in Hindi

1. कौन विद्वान छत्तीसगढ़ राज्य में छायावाद के प्रवर्तक थे?

  • (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
  • (B) लोचन प्रसाद पाण्डे
  • (C) मुकुटधर पाण्डे
  • (D) रामदयाल तिवारी

2. छत्तीसगढ़ राज्य की किस जनजाति का युवा लड़कों और लड़कियों का मिलन-स्थल "घोटुल" रहा है?

  • (A) गोण्ड
  • (B) हलबा
  • (C) माड़िया
  • (D) मुरिया

3. छत्तीसगढ़ में रतनपुर के कलचुरी वंश के किस शासक ने "सकलकोसलाधिपति" की उपाधि धारण किया था?

  • (A) रत्नदेव प्रथम
  • (B) पृथ्वीदेव प्रथम
  • (C) रत्नदेव प्रथम
  • (D) पृथ्वीदेव द्वितीय

4. छत्तीसगढ़ राज्य का कौन सा लोकगीत "प्रेम गीत" के रूप में जाना जाता है?

  • (A) भरथरी
  • (B) ददरिया
  • (C) ढोला मारू
  • (D) जसगीत

5. छत्तीसगढ़ में किस खनिज के सर्वाधिक भण्डार है?

  • (A) कोयला
  • (B) लौह अयस्क
  • (C) बॉक्साइट
  • (D) चूना पत्थर

6. किस काल में छत्तीसगढ़ की सामन्तीय रियासतें भारत संघ में सम्मिलित की गई?

  • (A) अगस्त, 1947
  • (B) सितम्बर, 1947
  • (C) दिसम्बर, 1947
  • (D) जनवरी, 1948

7. वर्ष 2017 में पटना में आयोजित 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटर चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की किस महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?

  • (A) जूही देवांगन
  • (B) ऋतुपर्णा दास
  • (C) आकर्षी कश्यप
  • (D) रश्मि साहू

8. छत्तीसगढ़ राज्य में ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट के रूप में कैप्टन एग्न्यू का महत्वपूर्ण कार्य कौन सा था?

  • (A) परगना पद्धति
  • (B) सती प्रथा का उन्मूलन
  • (C) ठगी का दमन
  • (D) राजधानी परिवर्तन

9. छत्तीसगढ़ में "सौर सुजला योजना" का शुभारंभ किसने किया?

  • (A) श्री प्रणव मुखर्जी
  • (B) श्री बलरामजी दास टंडन
  • (C) श्री नरेन्द्र मोदी
  • (D) श्री गौरीशंकर अग्रवाल

10. छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला अपनी 6 खदानों से टिन का उत्पादन करता है?

  • (A) दंतेवाड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) बालोद
  • (D) बीजापुर

11. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए 2012 में किसकी शुरूआत की थी?

  • (A) कौशल उन्नयन कॉलेजों को स्थापित करना
  • (B) सौर ऊर्जा संचालित मिलों की शुरूआत की
  • (C) शीर्ष 6 शहरों में सॉफ्टवेयर जोन स्थापित किए
  • (D) बढ़ईगिरी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की

12. भारत के प्रथम वाणिज्यिक विवाद सामाधान केन्द्र और वाणिज्यिक न्यायालय का उद्घाटन नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में कब किया गया था?

  • (A) जून 2016
  • (B) जुलाई 2016
  • (C) जुलाई 2015
  • (D) अगस्त 2015

13. छत्तीसगढ़ की किस दिशा में झारखण्ड की सीमा लगती है?

  • (A) उत्तर-पश्चिम
  • (B) दक्षिण-पूर्व
  • (C) उत्तर-पूर्व
  • (D) पूर्व

14. छत्तीसगढ़ में अधिसूचित सौर SZE (विशेष आर्थिक क्षेत्र) कहाँ है?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) रायगढ़
  • (C) बालोद
  • (D) कवर्धा

15. छत्तीसगढ़ का लगभग कितना भाग वनों से आच्छादित है?

  • (A) 44 प्रतिशत
  • (B) 47 प्रतिशत
  • (C) 37 प्रतिशत
  • (D) 51 प्रतिशत

16. छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित किस स्थान को विश्व की सबसे प्राचीन नाट्यशाला माना जाता है?

  • (A) गढ़धनोरा का ईटों का टीला
  • (B) सीमा बेंगरा और जोगीमारा गुफाएं
  • (C) मल्हार गढ़
  • (D) रतनपुरा का कंठी देउल

17. "गोंडवनातील प्रियंवदा" और "ब्राम्हणकन्या" नामक उपन्यास छत्तीसगढ़ के किस विद्वान ने लिखे हैं?

  • (A) डॉ. श्रीधर व्यंकटेश केतकर
  • (B) विनोद कुमार शुक्ला
  • (C) क्रांति त्रिवेदी
  • (D) सुरेन्द्र दुबे

18. छत्तीसगढ़ में अच्छी फसल के लिए मानसून हेतु कौन सा त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें देवी "कुटकी दाई" की पूजा-अर्चना की जाती है?

  • (A) मडई
  • (B) हरेली
  • (C) भगोरिया
  • (D) नवाखाना

19. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के पहले शहीद कौन थे?

  • (A) दादा धर्माधिकारी
  • (B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) हनुमान सिंह

20. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को क्या कहा जाता था?

  • (A) दक्षिण कोशल
  • (B) उत्तर कोशल
  • (C) पूर्व कोशल
  • (D) पश्चिम कोशल

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted