आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2023 में कितना है?

(A) 572.712 अरब डालर
(B) 537.518 अरब डॉलर
(C) 584.75 अरब डॉलर
(D) 452.092 अरब डॉलर

2. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 19 मई, 1894
(B) 12 अप्रैल, 1895
(C) 22 जनवरी, 1895
(D) 20 अक्टूबर, 1895

3. 1973-74 के बजट को काला बजट क्यों कहा जाता है?

(A) विदेशी मुद्रा भंडार में कमी से
(B) सेना का अधिक बजट से
(C) बजटीय घाटा बढ़ जाने से
(D) पाकिस्तान की नीति के कारण

4. ओएनजीसी की स्थापना कब हुई?

(A) 20 दिसम्बर, 1928
(B) 15 जून, 1909
(C) 14 अगस्त, 1956
(D) 18 अक्टूबर, 2010

5. ओएनजीसी (ONGC) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) देहरादून
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता

6. फिक्की (FICCI) के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) सुभ्रकांत पांडा
(B) संदीप सोमानी
(C) दिलीप चिनॉय
(D) पंकज पटेल

7. फिक्की के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) संजीव मेहता
(B) शुभ्रकांत पांडा
(C) संगीता रेड्डी
(D) संदीप सोमानी

8. टाटा समूह का सबसे पुराना बिजनेस कौन सा है?

(A) स्टील कंपनी
(B) होटेल समूह
(C) कपड़ा मिल
(D) मोटर्स कंपनी

9. भारत का विदेशी कर्ज कितना है 2022 | How much External Debt

(A) 260.7 अरब डालर
(B) 525.3 अरब डालर
(C) 620.7 अरब डालर
(D) 720.7 अरब डालर

10. वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) का गठन कब हुआ था?

(A) 1 जनवरी, 2022 को
(B) 1 अप्रैल, 2022 को
(C) 1 जुलाई, 2022
(D) 1 जून, 2022 को

11. वित्तीय समावेशन सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) गृह मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) नीति आयोग
(D) वित्त मंत्रालय

12. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अध्यक्ष कौन है?

(A) आशीष कुमार चौहान
(B) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
(C) अशोक चावला
(D) नई दिल्ली

13. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां है?

(A) भोपाल
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली

14. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1992
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1995

15. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया किसका प्रवर्तक है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) एल आई सी और जी आई सी
(C) आई डी बी आई
(D) उपर्युक्त सभी