इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन था?

(A) जीके गोखले
(B) चितरंजन दास
(C) बीसी पाल
(D) बीजी तिलक

2. आइन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है?

(A) 3 भागों में
(B) 5 भागों में
(C) 7 भागों में
(D) 9 भागों में

3. कालिदास किसके शासनकाल में थे?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 1990

(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक महान
(C) चंद्रगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त II

4. भारतीय राष्ट्रवाद के जनक कौन है?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) राजा राममोहन राय

5. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सर्वाधिक प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS Ist History 1995

(A) बयाना
(B) कोरोमंडल
(C) गुजरात
(D) लाहौर

6. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 2008

(A) लाहौर
(B) मालवा
(C) गुजरात
(D) बयाना

7. किसान घाट किसका समाधि स्थल है?

(A) राजीव गांधी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गांधी

8. ठाकुर रोशन सिंह को कौन सी जेल में फांसी दी गई?

(A) आगरा जेल में
(B) गोरखपुर जेल में
(C) लाहौर सेंट्रल जेल में
(D) मालका/नैनी जेल में

9. भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती

10. रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) 1773 में
(B) 1774 में
(C) 1784 में
(D) 1793 में

11. तरनतारन नामक नगर की स्थापना किस सिख गुरु ने की थी?

(A) गुरु रामदास
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु तेगबहादुर

12. गुरु ग्रंथ साहिब में किस सूफी संत की रचनाएं संकलित है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) शेख फरीद
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

13. किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

14. चंपारण सत्याग्रह का संबंध किस राज्य से है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार

15. यूक्लिड रेखागणित का संस्कृत में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) जगन्नाथ
(B) सवाई जयसिंह
(C) केवल राम
(D) विद्याधर