परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन-सी फसल बोई जाती है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1995

(A) चावल
(B) गेहूं
(C) सोयाबीन
(D) ज्वार

2. ज्ञानोदय पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महात्मा गाँधी

3. यूक्लिड रेखागणित का संस्कृत में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) जगन्नाथ
(B) सवाई जयसिंह
(C) केवल राम
(D) विद्याधर

4. मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) आगरा
(B) बीजापुर
(C) दिल्ली
(D) इलाहाबाद (प्रयागराज)

5. राज्य सभा में सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति की कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 21 वर्ष

6. तुर्की के राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) सेलहट्टीज डेमिट्स
(B) रेसेप तैयप एर्दोगन
(C) मुहर्रम इन्स
(D) कुंदुल्लाह फिदान

7. रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014

(A) चारू मजूदमदार
(B) बी आर अंबेडकर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू

8. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 1997, कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा 2018

(A) अलवर में
(B) नागौर में
(C) सेवर में
(D) बहरोड़ में

9. बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) पंचायतन

10. हाथीगुम्फा अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्त्रोत है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क

11. ‘अंग्रेज भारतीयों का रक्त चूस रहे हैं।’ यह विचार किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018

(A) दादा भाई नौरोजी
(B) फिरोशाह मेहता
(C) रमेशचन्द्र दत्त
(D) एम जी रानाडे

12. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains), 2010

(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(D) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

13. उत्तर प्रदेश सरकार के आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
Question Asked : UPPCS Mains, 2003, 2004, 2005

(A) जमीन की मालगुजारी से
(B) सामान्य व्यापार कर से
(C) एक्साइज ड्यूटी में केंद्र से प्राप्त हिस्से से
(D) पंजीकरण शुल्क से

14. हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है?
Question Asked : UPPCS Mains, 2012

(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(C) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(D) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिक​ अनुसंधान परिषद से

15. उत्तराखंड में एक ग्राम सभा की स्थापना की जाती है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) मंडल के आयुक्त द्वारा
(B) जनपद के जिलाधीश द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा
(D) राज्य सरकार द्वारा