सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा
(B) न्यायमूर्ति उदय यू ललित
(C) न्यायमूर्ति राजेश बिंदल
(D) न्यायमूर्ति प्रमिल जैन

2. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन-सी फसल बोई जाती है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1995

(A) चावल
(B) गेहूं
(C) सोयाबीन
(D) ज्वार

3. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है 2023

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) सुमन के बेरी
(D) बीवीआर सुब्रहमण्यम

4. राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) एम.एल. श्रीवास्तव
(B) प्रो. वी. नागदास
(C) देश दीपक वर्मा
(D) मंजुलता शर्मा

5. नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है 2023

(A) विद्या देवी भंडारी
(B) खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
(C) रामचंद्र पौडेल
(D) पुष्प कमल दाहाल

6. मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) रामेश्वर शर्मा
(B) नरोत्तम मिश्रा
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) गिरीश गौतम

7. सुकरचकिया मिसल के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

(A) चरत सिंह
(B) जस्सा सिंह
(C) नवाब कपूर सिंह
(D) छज्जा सिंह

8. महाराजा रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

(A) सुकरचकिया
(B) फुलकियां
(C) आहलुवालियां
(D) डलेनालिया

9. चीन की संसद के चुनाव कितने वर्ष पश्चात होते हैं?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

10. चीन की संसद को क्या कहते है?

(A) कांग्रेस
(B) संसद
(C) फोल्केटिंग
(D) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

11. 3 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं?

(A) डीएसपी
(B) असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
(C) सब-इंस्पेक्टर
(D) इंस्‍पेक्‍टर

12. 2 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं?

(A) डीएसपी
(B) असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
(C) सब-इंस्पेक्टर
(D) इंस्‍पेक्‍टर

13. 1 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं?

(A) हेड कांस्टेबल
(B) असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
(C) सब-इंस्पेक्टर
(D) इंस्‍पेक्‍टर

14. अभी कौन सा शक संवत चल रहा है?

(A) शक संवत 1944
(B) शक संवत 1945
(C) शक संवत 1943
(D) शक संवत 1947

15. 2023 विश्व रेडियो दिवस का विषय क्या है?

(A) संवाद, सहिष्णुता और शांति
(B) रेडियो और शांति
(C) संवाद और सहिष्णुता
(D) संवाद, सहिष्णुता, शांति और भाईचारा