History Mock Test For UPSC in Hindi

1. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था?

  • (A) सिंध
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ों
  • (D) पंजाब

2. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे?

  • (A) मातृशक्ति
  • (B) कर्मकाण्ड
  • (C) आत्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था?

  • (A) चार वर्ष
  • (B) सात वर्ष
  • (C) दो वर्ष
  • (D) दस वर्ष

4. आर्य भारत में कहाँ से आए थे?

  • (A) पश्चिम एशिया से
  • (B) पूर्व एशिया से
  • (C) केन्द्रीय एशिया से
  • (D) दक्षिण एशिया से

5. कौन-सी स्मृति प्राचीनतम है?

  • (A) पाराशर स्मृति
  • (B) मनु स्मृति
  • (C) नारद स्मृति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है?

  • (A) महाभारत
  • (B) श्रीमद्भागवतगीता
  • (C) रामायण
  • (D) गीतगोविंद

7. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं?

  • (A) जैनों के
  • (B) हिन्दुओं के
  • (C) मुसलमानों के
  • (D) बौद्धों के

8. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?

  • (A) 1799
  • (B) 1761
  • (C) 1771
  • (D) 1769

9. 'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है?

  • (A) अथर्ववेद
  • (B) यजुर्वेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) उपनिषद्

10. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है?

  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 1/6
  • (D) 1/5

11. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है?

  • (A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर
  • (B) त्यागराज
  • (C) पुरंदरदास
  • (D) स्वाति तिरुपाल

12. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

13. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है?

  • (A) फ्रांस को
  • (B) जर्मनी को
  • (C) इटली को
  • (D) तुर्की को

14. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?

  • (A) 1849 ई. में
  • (B) 1890 ई. में
  • (C) 1870 ई. में
  • (D) 1871 ई. में

15. वेदों की संख्या कितनी है?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

16. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?

  • (A) शिक्षा
  • (B) पशुपालन
  • (C) कृषि
  • (D) व्यवसाय

17. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी?

  • (A) ब्रह्म समाज
  • (B) आर्य समाज
  • (C) प्रार्थना समाज
  • (D) दयानन्द वैदिक समाज

18. किसने इबादतखाना बनाया है?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

19. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था?

  • (A) जनरल विलियम बेंटिंक
  • (B) जनरल माउंटबेटन
  • (C) जनरल डायर
  • (D) जनरल डलहौजी

20. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?

  • (A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान
  • (B) ब्रिटिश और हैदरअली
  • (C) ब्रिटिश और मीरजाफर
  • (D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted