Indian History Mock Test in Hindi

1. 1911 तक बिहार किसके अन्तर्गत था?

  • (A) बंगाल महाप्रान्त
  • (B) उत्तरी प्रान्त
  • (C) केन्द्रीय प्रान्त
  • (D) कलकत्ता प्रान्त

2. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

  • (A) मौलाना आजाद
  • (B) सर सैयद अहमद
  • (C) मुहम्म्द अली जिन्ना
  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन

3. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया?

  • (A) मुहम्मद गौरी और भीम
  • (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
  • (C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
  • (D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल

4. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया?

  • (A) मुर्शिद कुली खाँ
  • (B) सआदत खाँ
  • (C) सरफराज खाँ
  • (D) अन्य

5. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?

  • (A) लोथल
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है?

  • (A) ग्राम भोजक
  • (B) ग्रामपति
  • (C) मुखिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है?

  • (A) गुरु अमरदास की
  • (B) गुरु अंगद की
  • (C) गुरु अर्जुन देव की
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह की

8. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया?

  • (A) मोहम्मद बिन कासिम
  • (B) सुल्तान महमूद
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) मोहम्म्द गोरी

9. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है?

  • (A) दर्शन
  • (B) धर्म
  • (C) योग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है?

  • (A) सिन्धु
  • (B) गंगा
  • (C) यमुना
  • (D) सरस्वती

11. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी?

  • (A) वाजीराव पेशवा
  • (B) नाना साहब
  • (C) शाहू महराज
  • (D) शेरशाह

12. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था?

  • (A) वावर
  • (B) खिलजी
  • (C) तुगलक
  • (D) चंगेज खान

13. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?

  • (A) हुमायूँ
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) शेरशाह

14. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था?

  • (A) रक्षामन्त्री
  • (B) धार्मिक मामलों का मन्त्री
  • (C) मुख्यमन्त्री
  • (D) न्यायमन्त्री

15. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है?

  • (A) गीतगोविंद
  • (B) महाभारत
  • (C) श्रीमद्भागवतगीता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है?

  • (A) भूमि
  • (B) गोधन
  • (C) गोधन और भूमि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था?

  • (A) इस्माइल
  • (B) उस्ताद ईसा
  • (C) मुहम्म्द हुसैन
  • (D) शाह अब्बास

18. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?

  • (A) कल्कि
  • (B) अत्रेय
  • (C) मैत्रेय
  • (D) नागार्जुन

19. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की?

  • (A) 1935
  • (B) 1921
  • (C) 1915
  • (D) 1929

20. लाल सेना का गठन किसने किया था?

  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) केरेंसकी
  • (D) स्टालिन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted