आईपीसी की धारा 84 क्या है- IPC Section 84 in Hindi

What is Section 84 of Indian Penal Code, 1860

भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 84 के अनुसार,
विकृत चित्त व्यक्ति का कार्य — कोई बात अपराध नहीं है, जो ऐसे व्यक्ति द्वार की जाती है, जो उसे करते समय चित्तविकृति के कारण उस कार्य की प्रकृति, या यह कि जो कुछ वह कर रहा है वह दोषपूर्ण या विधि के प्रतिकूल है, जानने में असमर्थ है।

According to Section 84 of the Indian Penal Code 1860,
Act of a person of unsound mind — Nothing is an offence which is done by a person who, at the time of doing it, by reason of unsoundness of mind, is incapable of knowing the nature of the act, or that he is doing what is either wrong or contrary to law.

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Indian Penal Code 1860
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : ipc ki dhara 84 kya hai