Railway GK Test in Hindi Questions and Answers | भारतीय रेलवे क्विज

Railway GK Test in Hindi : रेलवे विभाग की नई रेलवे भर्ती परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Railway GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां रेलवे सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 सवालों की Railway GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. राजस्थान रेलवे क्षेत्रों में से किस के अंतर्गत है?

  • (A) उत्तरी क्षेत्र
  • (B) पश्चिमी क्षेत्र
  • (C) उत्तर पश्चिमी क्षेत्र
  • (D) केंद्रीय क्षेत्र

2. कौन स्वतंत्र भारत का पहला रेल मंत्री थे?

  • (A) जॉन मथाई
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) शेंमुगम शेट्टी
  • (D) लाल बहादुर शास्त्री

3. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

  • (A) जयपुर
  • (B) मुम्बई
  • (C) दिल्ली
  • (D) कोलकाता

4. कौन सी ट्रेन 1853 में बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलायी गयी?

  • (A) मध्य भारत रेलवे
  • (B) बॉम्बे बड़ौदा रेलवे
  • (C) सिंधिया रेलवे
  • (D) ग्रेट इंडियन प्रायद्वीप रेलवे

5 भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) हरियाणा
  • (D) महाराष्ट्र

6. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ है?

  • (A) पटना में
  • (B) हाजीपुर में
  • (C) राँची में
  • (D) गया में

7. प्रथम भूमिगत रेलवे (मेट्रो रेलवे) किस वर्ष में शुरू हुआ?

  • (A) 1982
  • (B) 1989
  • (C) 1984
  • (D) 1992

8. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत किस वर्ष में हुई?

  • (A) 1984
  • (B) 1988
  • (C) 1990
  • (D) 1985

9. उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती रेलवे (एनईएफआर) की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 15 जनवरी 1958
  • (B) 25 जनवरी 1856
  • (C) 22 जनवरी, 1947
  • (D) 21 अप्रैल, 1889

10. भारत में किस गवर्नर-जनरल के शासन की रेलवे लाइनें स्थापित किया थीं?

  • (A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
  • (B) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
  • (C) लॉर्ड केनिंग
  • (D) लॉर्ड डलहौज़ी

11. उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे (एनईएफआर) के मुख्यालय कहाँ स्थित है?

  • (A) कलकत्ता
  • (B) मलगीन (गुवाहाटी)
  • (C) चेन्नई
  • (D) गोरखपुर

12. किन शहरों में, पहली उप-मार्ग वाली ट्रेन शुरू हुई थी?

  • (A) मुंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) कलकत्ता
  • (D) चेन्नई

13. भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट स्थित हैं?

  • (A) नासिक
  • (B) बड़ौदा
  • (C) जमालपुर
  • (D) पुणे

14. मेट्रो रेलवे भारतीय राज्यों में से किस में कार्यरत हैं?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु

15. भारतीय रेल का पहिया और धुरा संयंत्र कहाँ स्थित है?

  • (A) चित्रंजन
  • (B) कपूरथला
  • (C) बैंगलोर
  • (D) पेराम्बुर

16. भारतीय रेल जो सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सबसे बड़ा है, कितने क्षेत्रों में विभाजित है?

  • (A) 7
  • (B) 9
  • (C) 8
  • (D) 10

17. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, कौन चौथा राज्य है जो कोनाकन रेलवे परियोजना का हिस्सा है?

  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) गुजरात
  • (D) आंध्र प्रदेश

18. भारत के रेलवे क्षेत्र में से कौन सा मुख्यालय मध्य समुद्र के स्तर से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है?

  • (A) पश्चिम मध्य रेलवे
  • (B) दक्षिण पूर्वी रेलवे
  • (C) दक्षिण पश्चिम रेलवे
  • (D) पूर्व मध्य रेलवे

19. कौन सा राज्य मेट्रो रेलवे के लिए कार्य कर रहा है?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) महाराष्ट्र

20. कौन सा रेलमार्ग सबसे बड़ा क्षेत्र है?

  • (A) दक्षिणी रेलवे
  • (B) पश्चिमी रेलवे
  • (C) उत्तरी रेलवे
  • (D) पूर्वी रेलवे

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted