Chhattisgarh Quiz in Hindi

1. छत्तीसगढ़ की कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?

  • (A) हसदोनदी
  • (B) इंद्रावती नदी
  • (C) महानदी
  • (D) शिवनाथ नदी

2. कौन सा खनिज छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है?

  • (A) चूना-पत्थर
  • (B) ताम्र अयस्क
  • (C) लौह अयस्क
  • (D) यूरेनियम

3. छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्युत उत्पादन केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?

  • (A) अमेरिका
  • (B) फ्रांस
  • (C) जापान
  • (D) सोवियत रूस

4. छत्तीसगढ़ की नवीन उद्योग नीति कब से लागू की गई है?

  • (A) 01 अप्रैल, 2014
  • (B) 01 नवम्बर, 2014
  • (C) 01 जुलाई, 2015
  • (D) 01 नवम्बर, 2015

5. किस वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के ब्रिटिश क्षेत्रों को मध्य प्रांतों में समाहित किया गया?

  • (A) सन् 1818 ई.
  • (B) सन् 1830 ई.
  • (C) सन् 1861 ई
  • (D) सन् 1862 ई.

6. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर सितम्बर 1930 में जंगल सत्याग्रह हुआ था?

  • (A) गट्टा सिल्ली
  • (B) मोहवना
  • (C) तमोरा
  • (D) रूद्री

7. इस राज्य में वर्तमान में कौन सा प्रशासकीय संभाग विद्यमान नहीं है?

  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) सरगुजा

8. कौन सी परिवहन व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित नहीं की जाती है?

  • (A) रेल परिवहन
  • (B) सड़क परिवहन
  • (C) वायु परिवहन
  • (D) कोई नहीं

9. छत्तीसगढ़ का कार्यपालिक प्रमुख कौन प्राधिकारी होता है?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) मुख्यमंत्री
  • (C) मुख्य सचिव
  • (D) पुलिस महानिदेशक

10. किस वर्ष में नागपुर राज्य के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया गया?

  • (A) 1818 ई.
  • (B) 1830 ई.
  • (C) 1854 ई.
  • (D) 1858 ई.

11. छत्तीसगढ़ राज्य का कौन सा शहर ‘चैराहों का नगर‘ के नाम से जाना जाता है?

  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) अंबिकापुर
  • (D) जगदलपुर

12. छत्तीसगढ़ राज्य का ढोलकल क्षेत्र, जो हाल ही में समाचार में था, किससे संबंधित नहीं है?

  • (A) चिंडक नागवंशी
  • (B) गणेश की मूर्ति
  • (C) नारायणपुर जिला
  • (D) पहाड़ी क्षेत्र

13. हिन्दू कैलेण्डर के किस माह की पूर्णिमा को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिवर्ष ''राजिम महाकुंभ कल्प'' का प्रारंभ होता है?

  • (A) सावन
  • (B) पौष
  • (C) माघ
  • (D) फाल्गुन

14. छत्तीसगढ़ राज्य में "सविनय अवज्ञा आंदोलन" के दौरान बच्चों के एक संगठन "वानर सेना" के संस्थापक कौन थे?

  • (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
  • (B) बलिराम दुबे
  • (C) कुंजबिहारी अग्निहोत्री
  • (D) शोभाराम साहू

15. विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गोयिका तीजनबाई, लोक संगीत की किस शैली का प्रतिनिधित्व करती है?

  • (A) गोंधल
  • (B) लावणी
  • (C) पंडवानी
  • (D) भारूड

16. यदि कोई व्यक्ति छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की धारा (25) के अंतर्गत किन्हीं प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो वह दण्डनीय होगा?

  • (A) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत
  • (B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत
  • (C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत
  • (D) छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के अंतर्गत

17. कौन छत्तीसगढ़ की जनजातियों (CG Tribes) में से एक नहीं है?

  • (A) मुरिया
  • (B) इरूलर
  • (C) गोंड
  • (D) धुर्वा

18. छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2012 के किस अध्याय में भूख की स्थिति में तत्काल राहत हेतु प्रावधान किया गया है?

  • (A) अध्याय III
  • (B) अध्याय IV
  • (C) अध्याय V
  • (D) अध्याय VI

19. छत्तीसगढ़ राज्य के पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान वर्ष 2016 के प्राप्तकत्र्ता कौन थे?

  • (A) रविशंकर व्यास
  • (B) विनोद कुमार शुक्ल
  • (C) श्री अरूण कुमार
  • (D) डॉ. विष्णु सिंह ठाकुर

20. किस व्यक्ति के नाम पर छत्तीसगढ़ राज्य में बांगो के स्थान में हसदो नदी पर बने बांध का नामकरण किया गया है?

  • (A) राजमोहिनी देवी
  • (B) मिनीमाता
  • (C) रानी वासट्टा देवी
  • (D) फुलकुमारी देवी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted