Indian History Mock Test

1. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था?

  • (A) 1919
  • (B) 1927
  • (C) 1938
  • (D) 1945

2. जलियांवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई?

  • (A) 1917
  • (B) 1919
  • (C) 1918
  • (D) 1935

3. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी?

  • (A) दयाराम साहनी
  • (B) राखलदास बनर्जी
  • (C) एम. एम. वत्स
  • (D) अन्य

4. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था?

  • (A) बिन्दुसार
  • (B) अशोक
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अन्य

5. नंद वंश का संस्थापक कौन था?

  • (A) नागार्जुन
  • (B) धननंद
  • (C) महानंदनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?

  • (A) 330 ई. पू.
  • (B) 325 ई. पू.
  • (C) 326 ई. पू.
  • (D) 300 ई. पू.

7. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था?

  • (A) महमूद गजनवी
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) महमूद बिन कासिम
  • (D) महमूद गोरी

8. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था?

  • (A) कनिष्क द्वारा
  • (B) हर्ष द्वारा
  • (C) समुद्र गुप्त द्वारा
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा

9. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है?

  • (A) मीमांसा से
  • (B) वेदांत से
  • (C) न्याय से
  • (D) ये सभी

10. वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी?

  • (A) गणतंत्र
  • (B) प्रजातंत्र
  • (C) राजा शासन
  • (D) वंशानुगत राजतंत्र

11. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी?

  • (A) वैग्म खान और हेमू
  • (B) अकवर और मिर्जा हकीम
  • (C) अकवर और वैग्म खान
  • (D) अकवर और राणा प्रताप

12. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था?

  • (A) अफगानिस्तान
  • (B) इराक
  • (C) परशिया
  • (D) तुर्की

13. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था?

  • (A) 23 जून, 1757 ई.
  • (B) 26 जून, 1756 ई.
  • (C) 23 जून, 1759 ई.
  • (D) 27 जून, 1757 ई.

14. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था?

  • (A) 1783 ई
  • (B) 1763 ई
  • (C) 1793 ई
  • (D) 1563 ई

15. पुराणों की संख्या कितनी है?

  • (A) 20
  • (B) 16
  • (C) 18
  • (D) 11

16. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था?

  • (A) पशुपति
  • (B) प्रकृति
  • (C) माता
  • (D) त्रिमूर्ति

17. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था?

  • (A) राजस्थान
  • (B) आंध्र प्रदेश में
  • (C) कर्नाटक
  • (D) पंजाब

18. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था?

  • (A) शैव सम्प्रदाय
  • (B) महायान सम्प्रदाय
  • (C) हीनायान सम्प्रदाय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था?

  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) स्टालिन
  • (C) लेनिन
  • (D) ट्राटस्की

20. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की?

  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) लेनिन
  • (D) स्टालिन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted