Banking Quiz Questions in Hindi

1. किस समिति के आधार पर नाबार्ड को स्थापित किया गया था?

  • (A) शुंगलू समिति
  • (B) शिवरमन समिति
  • (C) नरसिम्हन समिति
  • (D) लोक लेखा समिति

2. जब एक कम्पनी को बाजार से पैसे जुटाने की इच्छा होती है तो, वह क्या जारी करती है?

  • (A) वाणिज्यिक पत्र
  • (B) राजकोषीय बिल
  • (C) किसान विकास पत्र
  • (D) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र

3. भारत का आयात-निर्यात बैंक कब स्थापित किया गया था?

  • (A) अप्रैल 1982
  • (B) जनवरी 1982
  • (C) अप्रैल 1970
  • (D) जुलाई 1969

4. वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से धन उधार लेते हैं क्या कहलाती है?

  • (A) रेपो दर
  • (B) रिवर्स रेपों दर
  • (C) बैंक दर
  • (D) बेस दर

5. भारत में बचत में सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र का है?

  • (A) सार्वजनिक क्षेत्र
  • (B) निजी कार्पोरेट क्षेत्र
  • (C) घरेलू-क्षेत्र
  • (D) प्रशासनिक क्षेत्र

6. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किसकी संस्तुति पर हुई थी?

  • (A) ग्रामीण बैंकिंग जाँच समिति
  • (B) श्रॉफ समिति
  • (C) ऑल इंडिया रूरल क्रेडिट सर्वे
  • (D) बैंकिंग जाँच आयोग

7. विभिन्न मुद्राओं में नकदी प्रवाह का प्रबंध करने के लिये क्या प्रयोग किया जाता है?

  • (A) साख की कमी
  • (B) अंतरण
  • (C) सूक्ष्म ऋण
  • (D) मुद्रा विनिमय

8. मुद्रास्फीति के दौरान कौन-सा समूह सर्वाधिक लाभ में रहता है?

  • (A) सरकारी पेंशनर
  • (B) लेनदार
  • (C) बचत खाता धारक
  • (D) देनदार

9. वह निकाय जो सूक्ष्म वित्त को नियमित करता है?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) भारतीय बैंक संघ
  • (C) नाबार्ड
  • (D) सिडबी

10. 1988 में राजीव गाँधी कार्य योजना का प्रारंभ किया गया था, यह योजना किस कार्य से संबंधित है?

  • (A) पर्यावरण सुरक्षा
  • (B) नाभिकीय निशस्त्रीकरण
  • (C) सूचना प्रौद्योगिकी
  • (D) बहुपक्षीय व्यापार

11. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन के मुख्य कार्य क्या है?

  • (A) पैसे की आपूर्ति करना
  • (B) मूल्य निर्धारित करना
  • (C) अनुमानित राष्ट्रीय आय प्रकाशित करना
  • (D) रोजगार का विवरण इकट्ठा करना

12. वह बैंक जो अभिदान की कमी की स्थिति में किसी कंपनी के शेयर जा डिबेंचर खरीदता है वह क्या कहलाता है?

  • (A) विकास बैंक
  • (B) सेंट्रल बैंक
  • (C) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
  • (D) सहकारी बैंक

13. भारत में सिक्के तथा अनुषंगी सिक्के किसके द्वारा जारी किये जाते हैं?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) वित्त मंत्रालय
  • (C) एस.बी.आई.
  • (D) सेबी

14. कौन 'Near Money' का उदाहरण है?

  • (A) वैध मुद्रा
  • (B) बैंक ड्राफ्ट
  • (C) ट्रेजरी बिल
  • (D) 50 पैसे के सिक्के

15. आम तौर पर बैंक किस प्रकार के खातों में ब्याज का भुगतान नहीं करते?

  • (A) चालू खाता
  • (B) बचत खाता
  • (C) सावधि जमा खाता
  • (D) उपरोक्त सभी

16. किन बैंकों के विलय से इम्पीरीयल बैंक की स्थापना हुई थी?

  • (A) बैंक ऑफ बंगाल
  • (B) बैंक ऑफ बॉम्बे
  • (C) बैंक ऑफ मद्रास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था?

  • (A) 3
  • (B) 2
  • (C) 4
  • (D) 1

18. बैंकिंग भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है?

  • (A) 8वीं
  • (B) 7वीं
  • (C) 5वीं
  • (D) 6वीं

19. एक महारत्न कम्पनी स्वतंत्र रूप में एक परियोजना के लिए कितनी राशि तक निवेश कर सकती है?

  • (A) 20,000 करोड़ रूपये
  • (B) 12,000 करोड़ रूपये
  • (C) 10,000 करोड़ रूपये
  • (D) 5000 करोड़ रूपये

20. भारतीय अर्थव्यवस्था के किस खंड में सहकारिता आंदोलन सर्वाधिक सफल रहा है?

  • (A) लघु उद्योग क्षेत्र
  • (B) दुग्ध उत्पादन
  • (C) परिवहन क्षेत्र
  • (D) ऊर्जा क्षेत्र

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted