हिंदी

1. उड़ती खबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) चापलूसी करना
(B) अफवाह
(C) एक मात्र सहारा
(D) अपना बचा कर दूसरों का हड़प करना

2. उठ जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हृदय की बात कह देना
(B) अक्ल मारी जाना
(C) मरना
(D) अपनी ही कहते रहना

3. उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) उपाय सोचना
(B) हंसी दिल्लगी करना
(C) शीघ्र लौटना, निराश लौटना
(D) अत्यन्त दृढ़ होना

4. उल्लू का पट्ठा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) जेल में बन्द होना
(B) बहुत अपव्यय करना
(C) भेद छिपाना
(D) मूर्ख

5. उठा न रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खुश हो जाना
(B) फुर्ती न रहना
(C) सुन्दर और सजीला
(D) कोई कसर न रखना

6. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विशेष जानकारी प्राप्त कर लेना
(B) कुछ दिनों की शानों शौकत
(C) कड़ी धूप होना
(D) असफलता पर पर्दे डालना

7. उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रारम्भ से समापन तक
(B) प्यार से गोद में लेना
(C) ऐन मौके पर धोखा देना, पूरी तरह से मना कर देना
(D) मन की बात जानना

8. उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) व्यर्थ के कार्य करना
(B) अपनी कहना, दूसरे की न सुनना
(C) काम निकालना, स्वार्थ सिद्ध करना
(D) जान-बूझकर स्वंय को संकट में डालना

9. उल्लू बोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) एक मात्र पुत्र, कुलदीप
(B) ओछे व्यक्ति का इतरा कर चलना
(C) उजाड़ हो जाना
(D) अधिक बलवान से वैर-भाव मोल लेना

10. उल्लू बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) ऐसा कथन, जिस पर कोई ध्यान न दे
(B) क्रोध में कठोर वचन बोलना
(C) मूर्ख बनाना
(D) अयोंग्य के हाथ अनायास अच्छी वस्तु का लगाना

11. उधेड़बुन में पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सोच-विचार में पड़ना
(B) मूर्खता करना
(C) अधिक बुद्धिमान
(D) कुछ समझ में न आना

12. उगल देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खतरनाक कार्य करना
(B) भेद प्रकट कर देना
(C) मूर्ख होना
(D) रोष और जलन के मारे कुढ़ना

13. उल्टी माला फेरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) डर जाना
(B) अनिष्ट की कामना करना
(C) बहुत प्यारा
(D) अल्प-ज्ञान होना

14. ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) काम न करना
(B) किसी प्रकार प्राप्त करना
(C) भाग्य की विचित्रता
(D) सन्तान का वियोग

15. अपनी इज्जत अपने हाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) गलती मान लेना
(B) जबरदस्ती
(C) कह देना
(D) मर्यादा का वश में होना