हिंदी

1. आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) थकावट से बदन में दर्द होना
(B) शरीर को लगना
(C) दया की भीख मांगना
(D) नियन्त्रण न होना

2. आकाश पाताल का अंतर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रारम्भ से समापन तक
(B) प्यार से गोद में लेना
(C) बहुत बड़ा अन्तर
(D) अयोग्य व्यक्तियों के मध्य कम योग्य भी ज्यादा योग्य बनता है

3. आकाश के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) स्वावलम्बी होना
(B) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
(C) असम्भव कार्य करना
(D) एक-मात्र सहारा होना

4. आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) व्यर्थ के कार्य करना
(B) अपनी कहना, दूसरे की न सुनना
(C) बहुत अधिक जिद करना
(D) जान-बूझकर स्वंय को संकट में डालना

5. आकाश से बातें करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत ऊंचा होना
(B) ओछे व्यक्ति का इतरा कर चलना
(C) कठिन और असम्भव कार्य करना
(D) अधिक बलवान से वैर-भाव मोल लेना

6. आसमान से बातें करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत ऊंचा होना
(B) ओछे व्यक्ति का इतरा कर चलना
(C) कठिन और असम्भव कार्य करना
(D) अधिक बलवान से वैर-भाव मोल लेना

7. आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) ऐसा कथन, जिस पर कोई ध्यान न दे
(B) क्रोध में कठोर वचन बोलना
(C) विश्वासघाती होना
(D) अयोंग्य के हाथ अनायास अच्छी वस्तु का लगाना

8. आंख मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सामना करना
(B) मूर्खता करना
(C) अधिक बुद्धिमान
(D) कुछ समझ में न आना

9. आँखों में खून उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) असहाय व्यक्ति से सहायता मांगना
(B) टालमटोल करना
(C) क्रोध करना, क्रोध से आंखें लाल हो जाना
(D) लक्ष्य-विहीन प्रयास करना

10. आंसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खतरनाक कार्य करना
(B) जान-बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना
(C) चुपचाप दु:ख सह लेना
(D) रोष और जलन के मारे कुढ़ना

11. आंखों में बसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रकृति और नियम के विरुद्ध कार्य करना
(B) अत्यन्त प्रिय होना
(C) अपनी सत्यता की परीक्षा देना
(D) कठिन दु:ख सहना

12. आंखों से गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सम्मान खो देना
(B) दु:ख होना
(C) बहुत प्यारा
(D) अल्प-ज्ञान होना

13. आवाज उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) भाग खड़े होना
(B) कतरा कर निकल जाना
(C) अच्छा लेखक
(D) विरोध प्रकट करना

14. आटा-दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कोई ठिकाना न होना
(B) कष्टों का अनुभव होना
(C) बदनाम करना
(D) भारी भीड़ होना

15. आकाश कुसुम होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) पहुंच से बाहर होना
(B) सुपूत
(C) ध्यान न देकर पढ़ना, अल्प-ज्ञान होना
(D) बेकार