हिंदी

1. आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) काम न करना
(B) किसी प्रकार प्राप्त करना
(C) अकस्मात विपत्तियों का आना
(D) सन्तान का वियोग

2. आंच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बहुत बड़ा मूर्ख
(B) हानि पहुंचना
(C) कृतघ्न के साथ नेकी करना
(D) सीमित ज्ञान होना

3. आंखों में रात काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सफलता मिलना
(B) किस काम का
(C) काम बिगड़ जाना
(D) साती रात जागते रहना

4. आंखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बेचैने होना
(B) कलंकित होने का स्थान
(C) बुरा लगना
(D) अलग हो जाना

5. आंखें बिछाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खर्च में कमी करना
(B) धोखे की टट्टी
(C) आराम मिलना
(D) हृदय से आदर करना

6. आँखें पथरा जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आफत में पड़ना
(B) कोई कोर-कसर न छोड़ना
(C) आंखें थक जाना
(D) कंजूस होना

7. आँख दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) डांटना, धमकाना
(B) गायब हो जाना
(C) शत्रु के हाथों मारा जाना
(D) घातक व्यक्ति

8. आँख खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) गलती मान लेना
(B) जबरदस्ती
(C) सावधान हो जाना
(D) चुपके से कुछ कह देना

9. आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दबाव मानना
(B) आंखों को चुभने वाला, अच्छा न लगना
(C) ध्यान देना
(D) ज्यादा बातें करके कष्ट पहुंचाना

10. अरमान निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) इच्छायें पूरी करना
(B) पीछे-पीछे चलना, अनुसरण करना
(C) कंठिनता से धैर्य धारण करना
(D) दूसरे के काम में दखल न देना

11. अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हर एक की बात मान लेना
(B) स्वार्थ-सिद्ध करना
(C) रुकावट मिट जाना
(D) अनुभव हीन

12. अचार करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) परेशान करना
(B) दुष्ट हृदय
(C) बहुत मारना
(D) रूप बदल जाना

13. अक्ल चरने जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) चुप्पी साध कर बैठे रहना
(B) गुप्त रहना
(C) मनगढ़न्त
(D) अक्ल गायब हो जाना

14. अंग-अंग फड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) तत्पर होना
(B) भेद प्रकट होना
(C) व्यर्थ लिखना
(D) स्फूर्ति और ऊर्जा से परिपूर्ण होना

15. आपे में न रहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कठिनता से निर्वाह होना
(B) होश में न होना
(C) अधिक पढ़ने वाला
(D) बुरी तरह मरना