हिंदी

1. अक्ल का अंधा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) मूर्ख
(B) मूर्ख बनाकर काम निकालना
(C) मरना
(D) अफवाह

2. अंधेरे में रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रतीक्षा में रहना
(B) कोई कसर न रखना
(C) आलोचना करना
(D) भेद छिपाना

3. अंत पाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) भाग्य की विचित्रता
(B) भेद जानना
(C) बेईमानी करना
(D) धर्म नष्ट हो जाना

4. अंडे सेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) यहां कोई कायर नहीं
(B) बर्बाद कर देना
(C) घर में बेकार बैठना
(D) बहुत समय बाद दिखायी देना

5. अंगूठी का नगीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) समाप्त होना
(B) सुन्दर और सजीला
(C) विलास में डूबा हुआ समाज
(D) किसी की मार्यादा भंग करना

6. अंधेर नगरी मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कोई नियम कानून न होना, मनमानी
(B) बहुत आदर सत्कार करना
(C) उकसाना अथवा भड़काना
(D) अचानक आफत आ पड़ना

7. अंग लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बिना कारण
(B) बहुत प्रशंसा करना
(C) अत्यन्त अभिमान करना
(D) शरीर को लगना

8. अंग टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हिचकिचाना
(B) भाग्य उल्टा होना
(C) मुसीबत में मदद करना
(D) थकावट से बदन में दर्द होना

9. अंगूर खट्टे होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अपनापन न रहना
(B) असफलता पर पर्दे डालना
(C) देख सुनकर अनुभव करना
(D) पहले से ही कोई उपाय न करना

10. अंगार बरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रसन्न होना
(B) द्रवित होना
(C) कड़ी धूप होना
(D) जानकारी न होना

11. अक्ल पर पर्दा पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) क्रोध करना
(B) लज्जित होना
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) सफाई से चोरी करना

12. अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) तिरस्कार करना
(B) अत्यंत प्रिय
(C) निगरानी करना
(D) अयोग्य व्यक्तियों के मध्य कम योग्य भी ज्यादा योग्य बनता है

13. अंक में भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विरोध करना
(B) प्यार से गोद में लेना
(C) एक दूसरे को देखना
(D) धैर्य प्रदान करना

14. अथ से इति तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) लापरवाही से काम करना
(B) गुस्सा करना
(C) जन्मजात शत्रु होना
(D) प्रारम्भ से समापन तक

15. अंधे की लाठी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आपत्ति में पड़ना
(B) बुरा भ्ला कहना
(C) एक-मात्र सहारा होना
(D) विचलित होना