हिंदी

1. अग्नि परीक्षा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हृदय की बात कह देना
(B) अक्ल मारी जाना
(C) कठिन जांच
(D) अपनी ही कहते रहना

2. अंधेरे में तीर चलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) असम्भव कार्य करना
(B) धोखा देकर मारना
(C) अपने पराये की पहचान
(D) लक्ष्य-विहीन प्रयास करना

3. अंगारों पर लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) खुश हो जाना
(B) फुर्ती न रहना
(C) सुन्दर और सजीला
(D) रोष और जलन के मारे कुढ़ना

4. अंधा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बुद्धि भ्रष्ट होना
(B) कुछ दिनों की शानों शौकत
(C) कड़ी धूप होना
(D) जान-बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना

5. अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रारम्भ से समापन तक
(B) प्यार से गोद में लेना
(C) खतरनाक कार्य करना
(D) अयोग्य व्यक्तियों के मध्य कम योग्य भी ज्यादा योग्य बनता है

6. अंगार सिर पर धरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) स्वावलम्बी होना
(B) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
(C) कठिन दु:ख सहना
(D) एक-मात्र सहारा होना

7. अन्न-जल उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) व्यर्थ के कार्य करना
(B) अपनी कहना, दूसरे की न सुनना
(C) अपनी सत्यता की परीक्षा देना
(D) जान-बूझकर स्वंय को संकट में डालना

8. अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) नियंत्रण रखना
(B) ओछे व्यक्ति का इतरा कर चलना
(C) कठिन और असम्भव कार्य करना
(D) अधिक बलवान से वैर-भाव मोल लेना

9. अंधेर खाता मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रकृति और नियम के विरुद्ध कार्य करना
(B) क्रोध में कठोर वचन बोलना
(C) वश में करना
(D) अयोंग्य के हाथ अनायास अच्छी वस्तु का लगाना

10. अंगूठे पर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) परवाह न करना
(B) नियंत्रण रखना
(C) अपनी सत्यता की परीक्षा देना
(D) कठिन दु:ख सहना

11. हाथी निकल गया, दुम रह गई का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) थोड़ा-सा कार्य शेष रहना
(B) जबरदस्ती घनिष्ठता बढ़ाना
(C) ऊपर से मित्रता का दिखावा करना परंतु मन में कपट होना
(D) मन में कपट होते हुए भी शुभचिंतक होने का दिखावा करना

12. सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अधिक मूल्य पर उधार बेचने से कम मूल्य पर नगद बेचना अच्छा है
(B) बिना हानि उठाए काम बन जाना
(C) पाप जब बहुत बढ़ जाता है तब विनाश होता है
(D) मूर्ख व्यक्ति गुणों की परख नहीं कर सकता

13. सांच को आंच नहीं का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी कार्य के कारण को ही समाप्त कर देना
(B) काम न आने पर बहाने करना
(C) सच्चे व्यक्ति को कोई डर नहीं होता है
(D) दिखावा अधिक, वास्तविकता कम

14. लातों के भूत बातों से नहीं मानते का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) ठीक न्याय करना
(B) दूर से सभी वस्तुएं सुंदर लगती हैं
(C) दुष्ट व्यक्ति समझाने-बुझाने से नहीं मानते
(D) कहीं का भी न रहना

15. मान-न-मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आसानी से प्राप्त वस्तु का मूल्य नहीं होता
(B) आपस की फूट नुकसान ही पैदा करती है
(C) जबरदस्ती घनिष्ठता बढ़ाना
(D) अपनी बुराई दिखाई न देना