11. हाथी निकल गया, दुम रह गई का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) थोड़ा-सा कार्य शेष रहना
(B) जबरदस्ती घनिष्ठता बढ़ाना
(C) ऊपर से मित्रता का दिखावा करना परंतु मन में कपट होना
(D) मन में कपट होते हुए भी शुभचिंतक होने का दिखावा करना
12. सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) अधिक मूल्य पर उधार बेचने से कम मूल्य पर नगद बेचना अच्छा है (B) बिना हानि उठाए काम बन जाना
(C) पाप जब बहुत बढ़ जाता है तब विनाश होता है
(D) मूर्ख व्यक्ति गुणों की परख नहीं कर सकता