Computer GK Questions and Answers in Hindi

1. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते हैं?

  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

2. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं?

  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से

3. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं?

  • (A) डेस्कटॉप
  • (B) टर्मिनल
  • (C) हैंडहेल्ड
  • (D) नोड

4. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं?

  • (A) मेश
  • (B) रिंग
  • (C) बस
  • (D) स्टार

5. कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना

6. परिचालन सम्पन्न करता है?

  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?

  • (A) सॉफ्टवेयर पैकेज
  • (B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • (C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
  • (D) सॉफ्टवेयर भाषा

8. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है?

  • (A) जानसन
  • (B) केन थामसन
  • (C) रमावर्त कैथरीन
  • (D) रॉर्ड फेन्सन

9. E.D.P क्या है?

  • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

10. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है?

  • (A) डेटा को
  • (B) संख्याओं को
  • (C) एकत्रित डेटा को
  • (D) ये सभी

11. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?

  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल

12. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?

  • (A) एक विशेष सीडी
  • (B) एक सॉफ्टवेयर
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
  • (D) एक कंप्यूटर गेम

13. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?

  • (A) एक्सटर्नल
  • (B) इंटरनल
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) A एवं B

14. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?

  • (A) बाहरी
  • (B) सहायक
  • (C) भीतरी
  • (D) मुख्य

15. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सी है?

  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक

16. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है?

  • (A) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) वेब सर्वर्स

17. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है?

  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS

18. कंप्यूटर का मुख्य पटल किसको कहलाता है?

  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी

19. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं?

  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड

20. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं?

  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted