Computer GK Quiz in Hindi

1. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते हैं?

  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते हैं?

  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

3. नियमों का एक सेट कौन-सा है?

  • (A) डोमेन
  • (B) यूआरएल
  • (C) रिसोर्स लोकेटर
  • (D) प्रोटोकॉल

4. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं?

  • (A) ट्री
  • (B) स्टार
  • (C) मेश
  • (D) रिंग

5. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?

  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है?

  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?

  • (A) इंटरनेट
  • (B) इंटरकॉम
  • (C) ईप्रोम
  • (D) इंटरफेस

8. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?

  • (A) यूथ प्रोग्राम
  • (B) फर्म प्रोग्राम
  • (C) स्त्रोत प्रोग्राम
  • (D) लूप प्रोग्राम

9. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है?

  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत

10. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?

  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है?

  • (A) डिजिटल डाटा
  • (B) एनालाग डाटा
  • (C) मॉडेम डाटा
  • (D) वाट्स डाटा

12. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है?

  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) नेटवर्क
  • (D) यूटिलिटी

13. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से किसमें स्टोर होता है?

  • (A) CPU
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

14. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है?

  • (A) बाहरी
  • (B) भीतरी
  • (C) सहायक
  • (D) ये सभी

15. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?

  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज

16. कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है?

  • (A) लो लेवल लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (D) मशीन लैंग्वेज

17. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से किसके संग्रहण में रहता है?

  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

18. डीवीडी (DVD) क्या है?

  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

19. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है?

  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं?

  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted