GK Question Answer Quiz Test General Knowledge in Hindi

1. अजन्ता की गुफाएं कहां स्थित हैं?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) केरल

2. सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है?

  • (A) मुम्बई
  • (B) हैदराबाद
  • (C) जयपुर
  • (D) लखनऊ

3. नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है?

  • (A) तदर्थ
  • (B) दैनिक भोगी
  • (C) स्थायी
  • (D) अस्थायी

4. गिरनार पहाड़ियाँ कहां स्थित है?

  • (A) गुजरात
  • (B) उड़ीसा
  • (C) गोआ
  • (D) असम

5. दुःख में सब सुमिरन करें, सुख में करे न कोय, यह पंक्ति किसने कही है?

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) मीराबाई
  • (D) कबीरदास

6. कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है?

  • (A) रामचरितमानस
  • (B) रामायण
  • (C) श्रीमदभागवत गीता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था?

  • (A) 1450 ई.
  • (B) 1453 ई.
  • (C) 1469 ई.
  • (D) 1488 ई.

8. सिखों के किस गुरु का जन्म पटना साहिब में हुआ था?

  • (A) गुरुनानक देव
  • (B) गुरुगोविन्द सिंह
  • (C) गुरु
  • (D) अर्जुन देव

9. सिख गुरु अर्जुनदेव किसके शासनकाल में थे?

  • (A) शाहजहां
  • (B) जहाँगीर
  • (C) हुमायूं
  • (D) अकबर

10. अच्छन महाराज का क्षेत्र क्या है?

  • (A) नृत्य
  • (B) पेंटिग
  • (C) लेखन वाद्य
  • (D) संगीत

11. बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात हैं?

  • (A) भरतनाट्यम
  • (B) मणिपुरी
  • (C) कुचिपुड़ी
  • (D) ओडिसी

12. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य किसका है?

  • (A) बुन्देलखंड का
  • (B) अवध
  • (C) वृजभुमि का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह किससे सम्बन्धित है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

14. प्राचीनतम हिन्दुस्तानी गायन शैली कौन-सी है?

  • (A) गजल
  • (B) ध्रुपद
  • (C) ठुमरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध किससे है?

  • (A) बनारस घराना से
  • (B) लखनऊ घराना से
  • (C) जयपुर घराना से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है?

  • (A) परवीन सुल्ताना
  • (B) प्रो. टी. एन. कृष्णन
  • (C) सोनल मान सिंह
  • (D) अमृता शेरगिल

17. सितार का जनक किसको माना जाता है?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) तानसेन
  • (C) बैजू बाबड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. 'काला-चाँद' नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है?

  • (A) सतीश गुजराल
  • (B) नन्दलाल बोस
  • (C) सतीश गुजराल
  • (D) जैमिनी राय

19. उस्ताद मंसूर किसके शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

20. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किसका एक अंग था?

  • (A) जुरैस्सिक लैण्ड का
  • (B) गोंडवाना लैण्ड का
  • (C) आर्यवर्त लैण्ड का
  • (D) अंगार लैण्ड का

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted