Science Quiz : Human Body Quiz Questions and Answers in Hindi

Human Body Quiz Questions and Answers (मानव शरीर से संबंधित प्रश्न उत्तर) : सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव शरीर यानि Human Body पर आधारित 20 उपयोगी प्रश्नों की Quiz यहां दी गई है। इसके सभी प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. मनुष्य में रूधिर किसमें छनता है?

  • (A) फेफड़े में
  • (B) बोमेन संपुट में
  • (C) कुण्डलित नलिका में
  • (D) मूत्रवाहिनी में

2. कृत्रिम गुर्दा किस सिद्धांतन्त पर कार्य करता है?

  • (A) परासरण
  • (B) विसरण
  • (C) डायलिसिस
  • (D) सक्रिय परिवहन

3. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है?

  • (A) रक्त में
  • (B) हृदय में
  • (C) मूत्र में
  • (D) पसीने में

4. मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक कौन-सा है?

  • (A) यूरिक अम्ल
  • (B) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (C) कैल्सियम ऑक्सलेट
  • (D) कैल्सियम सल्फेट

5. ‘हैनले का लूप’ का कार्य किससे संबंधित है?

  • (A) उत्सर्जन तंत्र से
  • (B) प्रजनन तंत्र से
  • (C) मूत्र जनन तंत्र से
  • (D) तंत्रिका तंत्र से

6. गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है?

  • (A) फैलोपियन ट्यूब द्वारा
  • (B) गर्भाशय द्वारा
  • (C) प्लेसेंटा द्वारा
  • (D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

7. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है?

  • (A) कोरियानिक द्रव
  • (B) आम्नियाटिक द्रव
  • (C) प्लेसेंटल द्रव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. दो युग्मकों के संयोजन को क्या कहते है?

  • (A) निषेचन
  • (B) परिवर्द्धन
  • (C) पुनर्जनन
  • (D) परागम

9. मुख के द्वारा लेने वाले गर्भ निरोधक गोलियां किसका निरोध करते हैं?

  • (A) अंडोत्सर्जन का
  • (B) निषेचन का
  • (C) गर्भधारण का
  • (D) शुक्राणुओं के गर्भाशय में प्रवेश का

10. मनुष्य में गर्भकाल कितने महीने का होता है?

  • (A) 6 महीने
  • (B) 7 महीने
  • (C) 8 महीने
  • (D) 9 महीने

11. पुरुषों की नसबंदी को क्या कहा जाता है?

  • (A) वैसेक्टोमी
  • (B) ट्यूबेक्टोमी
  • (C) न्यूरेटोमी
  • (D) साइकेडेमी

12. प्रथम परखनली शिशु का नाम क्या था?

  • (A) आस्था
  • (B) इंदिरा
  • (C) डॉली
  • (D) लुईस

13. मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रंथि वाहिनी विहीन है?

  • (A) यकृत
  • (B) पसीने की ग्रंथि
  • (C) अंत:स्रावी ग्रंथि
  • (D) गुर्दा

14. वाहिनी विहीन ग्रंथियों के स्रवण को क्या कहते हैं?

  • (A) रस
  • (B) हार्मोन
  • (C) घोल
  • (D) उत्सर्जन

15. इनमें से कौन अंत:स्रावी ग्रंथि नहीं है?

  • (A) एड्रीनल
  • (B) पिट्यूटरी
  • (C) थायरॉइड
  • (D) यकृत

16. अंत:स्रावी ग्रंथियों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) वृहद् ग्रंथि
  • (B) सूक्ष्म ग्रंथिन
  • (C) वाहिनी विहीन ग्रंथि
  • (D) अम्लीय ग्रंथि

17. मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथि कौनसी है?

  • (A) थाइरॉइड
  • (B) पिट्यूटरी
  • (C) पैन्क्रियास
  • (D) यकृत

18. पिट्यूटरी ग्रंथि कहां स्थित होती है?

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) अग्न्याशय
  • (C) गला
  • (D) किडनी

19. वृद्धि हार्मोन (Growth hormone) कहां से स्रावित होता है?

  • (A) थाइरॉइड
  • (B) ऐड्रीनल
  • (C) जननांग
  • (D) पिट्यूटरी

20. ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हार्मोन स्रावित करने वाली ग्रंथि कौनसी है?

  • (A) पीयूष
  • (B) पीनियल
  • (C) ऐड्रीनल
  • (D) अंडाशय

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted