Human Body Quiz Questions with Answers in Hindi MCQs

Human Body Quiz Questions and Answers (मानव शरीर से संबंधित प्रश्न उत्तर) : Top Human Body General Knowledge Questions के ऐसे 20 प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। जो आगामी परीक्षाओं में आने की या इंटरव्यू में पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा है। अगर आप केंद्र सहित किसी राज्य की परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो मानव शरीर सामान्य ज्ञान (Human Body GK Questions) के यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होगें।

1. पीयूष ग्रंथि के अत्यधिक हार्मोन स्राव से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

  • (A) लंबाई में अत्यधिक वृद्धि
  • (B) शरीर का असंतुलित विकास
  • (C) शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा होना
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

2. कौन-सी ग्रंथि अश्रु (Tear) स्रावित करती है?

  • (A) लैक्रिमल
  • (B) पीयूष
  • (C) अवटु
  • (D) अग्न्याशय

3. कौन-सी ग्रंथि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है?

  • (A) पीयूष
  • (B) थाइरॉइड
  • (C) पैराथाइरॉइड
  • (D) थाइमस

4. मादा जनन हार्मोन कौन से होते है?

  • (A) एस्ट्रोजेन
  • (B) प्रोजेस्ट्रॉन
  • (C) रिलेक्सिन
  • (D) उपर्युक्त सभी

5. नर लैंगिक हार्मोन कौन से है?

  • (A) एड्रीनेलिन
  • (B) प्रोजेस्ट्रॉन
  • (C) टेस्टोस्टीरोन
  • (D) FSH

6. एस्ट्रोजेन (Estrogen) का स्राव किसके द्वारा होता है?

  • (A) कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा
  • (B) कॉर्पस कैलोसम द्वारा
  • (C) लीडिग कोशिकाओं द्वारा
  • (D) ग्रैफियन पुटिकाओं द्वारा

7. इंसुलिन की खोज किसने की थी?

  • (A) लाइनक
  • (B) बैंटिंग व बेस्ट
  • (C) जेनर
  • (D) वॉक्समैन

8. इंसुलिन का स्राव करने वाली लैंगरहेन्स की द्वीपिकाएं कहां स्थित होते हैं?

  • (A) तिल्ली
  • (B) मस्तिष्क
  • (C) अग्न्याशय
  • (D) यकृत

9. मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी कौनसी है?

  • (A) कलाई
  • (B) अंगुली
  • (C) जबड़ा
  • (D) पाँव

10. किसकी पेशियों में स्वस्पंदन का गुण पाया जाता है?

  • (A) हृदय
  • (B) वृक्क
  • (C) यकृत
  • (D) आंत

11. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है?

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) यूरिक अम्ल
  • (C) साइट्रिक अम्ल
  • (D) पाइरूविक अम्ल

12. मानव शरीर के अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है?

  • (A) कान
  • (B) नाक
  • (C) वृक्क
  • (D) आंख

13. नेत्रदान में आंख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है?

  • (A) रेटिना
  • (B) कॉर्निया
  • (C) नेत्र लेंस
  • (D) सर्पूण आंख

14. आंख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनता है?

  • (A) प्यूपिल
  • (B) कॉर्निया
  • (C) आइरिस
  • (D) रेटिना

15. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए क्या उपस्थित होते है?

  • (A) कोंस
  • (B) रॉडस
  • (C) कॉर्निया
  • (D) कोरॉयड

16. आइरिस (Iris) का क्या कार्य है?

  • (A) प्रतिबिंब बनाना
  • (B) नेत्र लेंस की सुरक्षा करना
  • (C) पुतली के आकार को नियंत्रित करना
  • (D) रेटिना पर बने उल्टे प्रतिबिंब को सीधा करना

17. मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है?

  • (A) तलुए पर
  • (B) हथेली पर
  • (C) नितम्बों पर
  • (D) सिर में

18. त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है?

  • (A) एपीडर्मिस
  • (B) प्रोटोडर्मिस
  • (C) डर्मिस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. कशेरूक जंतु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग कौन-सा होता है?

  • (A) कैरेटिन
  • (B) हड्डी
  • (C) इनैमिल
  • (D) खोपड़ी

20. मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनरूद्भवन को प्रदर्शित करता है?

  • (A) प्लीहा
  • (B) वृक्क
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) यकृत

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted