Human Body GK Quiz in Hindi | मानव शरीर संबंधी प्रश्नोत्तरी हिंदी में

Human Body GK Quiz (मानव शरीर संबंधी प्रश्नोत्तरी) : सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव शरीर यानि Human Body पर आधारित 20 उपयोगी प्रश्नों की Quiz यहां दी गई है। इसके सभी प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. रक्त समूह (Blood groups) के खोजकर्ता कौन हैं?

  • (A) लैंडस्टीनर
  • (B) लीवाइन
  • (C) विएनर
  • (D) ल्यूवेनहॉक

2. Rh फैक्टर का पता किसने लगाया था?

  • (A) ल्यूवेनहॉक ने
  • (B) विएनर ने
  • (C) लैण्डस्टीनर ने
  • (D) लैण्डस्टीनर तथा विएनर ने

3. किस रूधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है?

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) AB
  • (D) O

4. किस रूधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है?

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) AB
  • (D) O

5. किस रूधिर वर्ग में कोई एंटीजन नहीं पायी जाती है?

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) AB
  • (D) O

6. एंटीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है?

  • (A) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
  • (B) पोषक पदार्थों की कमी के
  • (C) विपत्ति के
  • (D) संक्रमण के

7. Rh फैक्टर का नाम किससे संबंधित है?

  • (A) भालू से
  • (B) बंदर से
  • (C) मनुष्य से
  • (D) बिल्ली से

8. मानव शरीर में अनिवार्य एमीनों अम्लों की संख्या कितनी होती है?

  • (A) 15
  • (B) 20
  • (C) 30
  • (D) 40

9. सामान्य मानव शरीर का तापक्रम कितना होता है?

  • (A) 98.4°F
  • (B) 98°F
  • (C) 98.8°F
  • (D) इनमें कोई नहीं

10. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने
के केंद्र स्थित होते हैं?

  • (A) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में
  • (B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम) में
  • (C) हाइपोथैलेमस में
  • (D) मेडुला ऑबलांगाटा में

11. मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केंद्र कौन है?

  • (A) सेरेबेलम
  • (B) सेरेब्रम
  • (C) मेडुला ऑबलांगाटा
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

12. तंत्रिका तंत्र की लघुत्तम संरचनात्मक तथा शरीर क्रियात्मक इकाई कौनसी
है?

  • (A) सेंट्रॉन
  • (B) डेंड्रॉन
  • (C) एक्सॉन
  • (D) न्यूरॉन

13. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौनसी है?

  • (A) श्वेत रक्त कोशिका
  • (B) लाल रक्त कोशिका
  • (C) तंत्रिका कोशिका
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. श्वसन की क्रिया किसमें संपन्न होती है?

  • (A) माइटोकांड्रिया में
  • (B) हरित लवकों में
  • (C) राइबोसोम में
  • (D) लाइसोसोम में

15. मनुष्य में श्वासोच्छवास में बाहर निकली वायु में O2 की मात्रा कितनी
होती है?

  • (A) 14%
  • (B) 16%
  • (C) 20%
  • (D) 25%

16. रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है?

  • (A) Mg
  • (B) Ca
  • (C) Fe
  • (D) Cu

17 मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?

  • (A) 16-18
  • (B) 20-25
  • (C) 12-41
  • (D) 70-72

18. भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है?

  • (A) केंद्रका
  • (B) लाइसोसोम
  • (C) राइबोसोम
  • (D) माइटोकांड्रिया

19. मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है?

  • (A) गुर्दा
  • (B) हृदय
  • (C) फेफड़ा
  • (D) मस्तिष्क

20. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है?

  • (A) यूरिया
  • (B) अमोनिया
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) अमोनियम नाइट्रेट

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted