आईपीसी की धारा 34 क्या है- IPC Section 34 in Hindi

What is Section 34 of Indian Penal Code, 1860

भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 34 के अनुसार,
सामान्य आशय को अग्रसर करने में कई व्यक्तियों द्वारा किये गये कार्य — जब कि कोई आपराधिक कार्य कई व्यक्तियों द्वारा अपने सबके सामान्य आशय को अग्रसर करने में किया जाता है, तब ऐसे व्यक्तियों में से हर व्यक्ति उस कार्य के लिए उसी प्रकार दायित्व के अधीन है, मानो वह कार्य अकेले उसी ने किया हो।

According to Section 34 of the Indian Penal Code 1860,
Acts done by several persons in furtherance of common intention — When a criminal act is done by several persons in furtherance of the common intention of all, each of such persons is liable for that act in the same manner as if it were done by him alone.

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Indian Penal Code 1860
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : ipc ki dhara 34 kya hai