आईपीसी की धारा 44 क्या है- IPC Section 44 in Hindi
What is Section 44 of Indian Penal Code, 1860
January 17, 2019
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 44 के अनुसार, ‘क्षति’ — ‘क्षति’ शब्द किसी प्रकार की अपहानि का द्योतक है, जो किसी व्यक्ति के शरीर, मन, ख्याति या सम्पत्ति को अवैध रूप से कारित हुई हो।
Useful for Exams : Central and State Government Exams
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 51 के अनुसार,
'शपथ' — 'शपथ' के लिए विधि द्वारा प्रतिस्थापित सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञान और ऐसी कोई घोषणा, जिसका किसी लोक सेवक के समक्ष किया जाना या न्यायालय में या अन्य सबूत के प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाना विधि द्वारा अपेक्षित या प्राधिकृत हो, 'शपथ' शब्द के अन्तर्गत आती है। ...read more
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 65 के अनुसार,
जबकि कारावास और जुर्माना दोनों आदिष्ट किए जा सकते हैं, तब जुर्माना न देने पर कारावास की अवधि – यदि अपराध कारावास और जुर्माना दोनों से दंडनीय हो, तो वह अवधि, जिसके लिए जुर्माना देने में व्यतिक्रम होने की दशा के लिए न्यायालय अपराधी को कारावासित करने का निदेश दे, कारावास की उस अवधि की एक-चौथाई से अधिक न होगी, जो अपराध के लिए अधिकतम नियत है। ...read more
ब्लैक होल एक खगोलीय शक्ति है, जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र बहुत शक्तिशाली होता है। इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता है। ब्लैक होल के चारों ओर एक सीमा होती है, जिसे घटना क्षितिज कहते हैं। इसमें वस्तुएं गिर तो सकती हैं, लेकिन वापस नहीं आ सकती। इसलिए इसे ब्लैक होल कहा जाता है। यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है और उसके बदले में कुछ भी परिवर्तित नहीं करता है।
ब्लैक होल शब्द का प्रयोग सबसे पहले अमेरिकी भौतिकविद् जॉन व्हीलर ने 1960 के दशक के मध्य किया था। ब्लैक होल्स अंतरिक्ष ...read more
YouTube पर History को Auto Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब एप खोलनी होगी और फिर गूगल अकाउंट पर जाना होगा। यहां आपको 'सेटिंग्स' का विकल्प नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। अब 'हिस्ट्री एंड प्राइवेसी' विकल्प को दबाएं। यहां 'मैनेज ऑल एक्टिविटी' पर क्लिक कर 'ऑटो डिलीट' का विकल्प चुनें। उस पर क्लिक करते ही आपको 'ऑटो डिलीट टाइम फ्रेम' चुनने को कहा जाएगा। यहां आप यूट्यूब हिस्ट्री को ऑटो डिलीट करने की समय सीमा तय कर सकते हैं। उसके बाद आपको 'नेक्सट' विकल्प को दबाना होगा। अब 'ऑटो-ड ...read more