मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या अंतर है?

difference between Miss World and Miss Universe?

आइये, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स (Miss World and Miss Universe) में अंतर जानते हैं। मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी कहते हैं, यह प्रतियोगिता हर साल महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें कई देशों की महिलाएं भाग लेती हैं। इसके बाद उनके चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ हुमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है। इसके बाद जूरी मेंबर्स मिलकर विश्व की एक सबसे सुदंर लड़की का चुनाव करते हैं।

वही, मिस यूनिवर्स को ब्रह्मांड सुंदरी (Miss Universe is called Brahmand Sundari) कहते हैं। ये भी मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली प्रतियोगिता है जो हर साल मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित की जाती है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कंपनी पेसेफिक मिल्स द्वारा 1952 में कैलिफोर्निया में की गई थी। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता साल 1952 में पहली बार आयोजित की गई थी। इसमें भी मिस वर्ल्ड की तरह ही ब्रह्मांड की सबसे सुंदर लड़की का चुनाव किया जाता है।

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों ही हर साल होने वाली अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है। दोनों प्रतियोगिता के आयोजक अलग अलग देशों के हैं। मिस वर्ल्ड 1951 में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया था। वहीं, मिस यूनिवर्स 1952 में कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में आयोजित किया गया था।

मिस वर्ल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और ये इनके पति एलिक मोर्ले द्वारा इसकी शुरूआत की गई थी। वहीं, मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट हैं और इससे पहले इसके प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रह चुके हैं।

मिस यूनिवर्स (Miss Universe)

  • प्रतियोगिता 1952 में शुरू हुई।
  • न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय स्थित है।
  • मानवीय कारणों का पक्ष रखकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं।
  • इसकी अध्यक्ष पाउला शुगार्ट हैं।
  • फिनलैंड की आर्मी कुसेला ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।

मिस वर्ल्ड (Miss World)

  • प्रतियोगिता 1951 में शुरू हुई।
  • लंदन, यूनाइटेड किंगडम में मुख्यालय स्थित है।
  • ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ के मुद्दों के लिए काम करते हैं।
  • इसकी अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले हैं।
  • स्वीडन की किकी हकेंसन 1951 में पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं।

सुंदरी बनने के लिए कैसे होता है आवेदन?

मिस यूनि‍वर्स की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रतियोगिता के शामिल होने के लिए प्रतियोगी की उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रतियोगी को राष्ट्रीय स्तर के सौंदर्य प्रतियोगिता का विजेता होना जरूरी है।

आवेदन करने के दो तरीके होते हैं– पहला, हर देश में मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल डायरेक्‍टर होते हैं, यहां से आवेदन किया जा सकता हैं। इसके अलावा मिस यूनिवर्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपकी सारी जानकारी आपके देश के नेशनल डायरेक्‍टर के पास भेजी जाती है। यही से अगले चरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है।

वहीं, मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए पहले प्रतियोगी को मिस इंडिया का खिताब जीतना होता है। इसके बाद ही वह मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में भारत को प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए एक फॉर्म भरकर रजिस्‍ट्रेशन करना होता है। ये फॉर्म हर साल के अंत में उपलब्‍ध कराए जाते हैं।

भारत की मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स सुंदरियां

मिस वर्ल्ड से ज्यादा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक देशों की महिलाएं भाग लेतीं हैं। मिस वर्ल्ड का ख़िताब सबसे ज्यादा वेनेज़ुला ने जीता है जबकि मिस यूनिवर्स के अधिकतर खिताब USA ने जीते हैं।

भारत की कई सुंदरियां मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं– रीता फारिया 1966 में, ऐश्वर्या रॉय 1994 में, डायना हेडन 1997 में, युक्ता मुखी 1999 में, प्रियंका चोपड़ा 2000 में, मानुषी छिल्लर 2017 में। वहीं, भारत की अब तक की मिस यूनिवर्स- सुष्मिता सेन 1994 में, लारा दत्त 2000 में, हरनाज संधु ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनीवर्स 2021 का खिताब जीता है।

Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : miss world aur miss universe mein kya antar hai