Free RPSC 1st Grade GK Online Mock Test in Hindi

RPSC 1st Grade GK Online Test– जो उम्मीदवार RPSC 1st Grade परीक्षा की तैयारी में लगे है, उनके ध्यान रखना चाहिए कि इसमें Rajasthan GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह इसलिए RPSC 1st Grade GK Online Test तैयार किया है। जिसके सवालों का सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. कौन सा जोड़ा “मूलप्रवृत्ति संवेग” के अनुरूप सही नहीं है जैसा कि मैकडूगल ने उल्लेख किया था?

  • (A) निवृत्ति – घृणा
  • (B) सन्तान कामना – वात्सल्य
  • (C) शरणागति – करुणा
  • (D) युयुत्सा – भय

2. कौन सा जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है?

  • (A) प्यास
  • (B) आकांक्षा
  • (C) निद्रा
  • (D) भूख

3. कौन सी अभिवृत्ति की विशेषता नहीं है?

  • (A) अभिवृत्ति स्थायी नहीं होती यह परिवर्तनीय
  • (B) अभिवृत्ति हमारे व्यवहारों और क्रियाकलापों को प्रभावित करती है।
  • (C) अभिवृत्ति हमेशा किसी वस्तु, परिस्थिति, व्यक्ति इत्यादि के प्रति प्रदर्शित होती है।
  • (D) अभिवृत्ति जन्मजात होती है।

4. किस पुरा-स्थल पर चित्रित शैलाश्रय प्राप्त हुए हैं?

  • (A) कालीबंगा
  • (B) अहाड़
  • (C) बणावली
  • (D) बैराठ

5. किस चौहान शासक द्वारा ‘जवालिपुर’ को ‘ज्वालापुर’ परिवर्तित किया गया?

  • (A) विग्रहराज-IV
  • (B) देवदत्त
  • (C) अरणोराज
  • (D) जग्गदेव

6. “आदिवासियों का कुम्भ’ किस मेले को कहा जाता है?

  • (A) पुष्कर का मेला
  • (B) सरसुरा का मेला
  • (C) बेणेश्वर मेला
  • (D) बाणगंगा का मेला

7. गोड़वा प्रदेश को यह भी कहा जाता है :

  • (A) घग्घर का मैदान
  • (B) चम्बल बेसिन
  • (C) काली सिंध बेसिन
  • (D) लूनी-जवाई बेसिन

8. राजस्थान में ‘पूगल’ नस्ल है।

  • (A) भेड़ की
  • (B) गाय की
  • (C) ऊँट की
  • (D) बकरी की

9. भारत के संविधान की किस अनुसूची के तहत, राज्य में राज्यपाल द्वारा मंत्री को पद एवम् गोपनीयता की शपश दिलाई जाती है?

  • (A) दूसरी अनुसूची
  • (B) तीसरी अनुसूची
  • (C) चौथी अनुसूची
  • (D) पहली अनुसूची

10. निम्नांकित संगठनों में से भारत किसका सदस्य नहीं है?

  • (A) ओ.पी.ई.सी. (ओपेक)
  • (B) जी-4
  • (C) बी.आर.आई.सी.एस. (ब्रिक्स)
  • (D) बी.आई.एम.एस.टी.ई.सी. (बिम्सटेक)

11. रमन एवं अनमोल की एक ही बुद्धिलब्धि है जो 120 है। रमन अनमोल से दो वर्ष छोटा है। यदि अनमोल 12 वर्ष का है तो रमन की मानसिक आयु क्या है?

  • (A) 10 वर्ष
  • (B) 12 वर्ष
  • (C) 14 वर्ष
  • (D) 9 वर्ष

12. वह प्रथम मनोवैज्ञानिक जिसने मानव व्यक्तित्व के अवचेतन भाग की व्यवस्थित रूम में छानबीन का प्रयास किया वह है।

  • (A) ई.एल. थार्नडाईक
  • (B) मैक्स वर्दीमर
  • (C) सिग्मंड फायड
  • (D) अल्बर्ट बण्डूरा

13. कौनसी व्यक्तित्व आकलन की प्रक्षेपी तकनीक नहीं है?

  • (A) शब्द साहचर्य परीक्षण
  • (B) वाक्य पूर्ति परीक्षण
  • (C) मिनेसोटा बहुस्तरीय व्यक्तित्व अनुसूची
  • (D) बालक अन्तर्बोध परीक्षण

14. मंद गति से सीखने वाले बालकों के लिए कौनसा शैक्षिक प्रावधान उपयुक्त नहीं है?

  • (A) प्रतियोगिता न रखना
  • (B) त्वरण
  • (C) लेबलिंग न करना
  • (D) उपचारात्मक शिक्षण

15. किशारों के शारीरिक विकास के संदर्भ में कौनसा कथन असत्य है?

  • (A) शारीरिक क्रियाओं और योग्यताओं में वृद्धि
  • (B) मांसपेशीय ताकत में वृद्धि
  • (C) शरीर के अनुपात में कोई परिवर्तन न होना
  • (D) द्वितीयक लैंगिक लक्षणों (विशेषताओं) का विकास।
Tags : राजस्‍थान

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted