Animal Husbandry MCQ Questions in Hindi for Agriculture Exams

पशुपालन प्रश्नोत्तरी (Animal Husbandry MCQ Questions in Hindi) : भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण यहां की 70% जनसंख्या कृषि पर अपनी जीविका चला रही है। जिसमें पशुपालन का विशेष महत्त्व है। पशुपालन द्वारा जुताई, बुवाई, हुलाई के अलावा मादा पशुओं से दूध व अनेक दुग्ध पदार्थ तैयार किए जाते हैं। कृषि का महत्वपूर्ण टॉपिक पशुपालन से जुड़े परीक्षा उपयोगी प्रश्नों पर आधारित क्विज से आप आपका जीके टेस्ट चेक कर सकते है।

1. भैंस की लैंगिक आयु (परिपक्वता आयु) कितनी होती है?

  • (A) 24-30 माह
  • (B) 12-16 माह
  • (C) 16-20 माह
  • (D) 36-42 माह

2. भारत में भैंसों के द्वारा कितना प्रतिशत दूध उत्पन्न किया जाता है?

  • (A) 22%
  • (B) 32%
  • (C) 42%
  • (D) 52%

3. मुर्रा भैंस के पहले मांत की आयु कितनी होती है?

  • (A) 29 महीने
  • (B) 33 महीने
  • (C) 37 महीने
  • (D) 41 महीने

4. शुक्राणु की कुल संख्या ज्ञात करने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?

  • (A) हीमोसाइटोमीटर
  • (B) रिफ्रेक्टोमीटर
  • (C) हाइड्रोमीटर
  • (D) मोनोमीट

5. सांड के चयन में क्या महत्त्वपूर्ण है?

  • (A) किरम
  • (B) आकार
  • (C) पौरुषता
  • (D) उसकी माता का उत्पादन

6. जुगाली करने वाले पशुओं के अमाशय का कौन-सा भाग चारे को संगृहीत करता है?

  • (A) रियूमन
  • (B) ओमेजम
  • (C) रेटीकुलम
  • (D) एबोमेजम

7. बेचैनी होना, जल्दी-जल्दी पेशाब करना, अन्य पशुओं पर चढ़ना किसका लक्षण हैं?

  • (A) गर्भवती गाय के
  • (B) गर्म गाय के
  • (C) व्याने के बाद के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. एक दूध पीते बछड़े में अमाशय का कौन-सा भाग सबसे अधिक विकसित होता है?

  • (A) रेटीकुलम
  • (B) रियूमन
  • (C) ओमेजम
  • (D) एबोमेजम

9. बच्चे को अधिक दूध पीने से कौनसी बीमारी हो जाती है?

  • (A) खुरपका-मुहपका
  • (B) लंगड़ी
  • (C) थनैला
  • (D) लाइट स्कर

10. पशुओं में सगे भाई-बहन का मेल क्या कहलाता है?

  • (A) समाप्रजनन
  • (B) अन्तरवंश प्रजनन
  • (C) बाहिःप्रजनन
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. गाय को गर्म करने के लिए कौनसा इंजेक्शन दिया जाता है?

  • (A) जैस्टाइल
  • (B) सल्फामेजाथीन
  • (C) फ्यूनैन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. बछड़ों को स्टार्टर राशन दलिये के रूप में कब से दिया जाता है?

  • (A) 3 दिन
  • (B) 2 दिन
  • (C) 4 सप्ताह
  • (D) 6 सप्ताह

13. युवा सांड के चयन का सबसे अच्छा आधार क्या होता है?

  • (A) वंशावली
  • (B) बनावट
  • (C) प्रजाति
  • (D) स्वभाव

14. ‘विदर’ बधिया पशु किसका है?

  • (A) भेड़
  • (B) बकरी
  • (C) गाय
  • (D) भैस

15. बर्फीले एवं मरुस्थलीय स्थानों पर पाला जाने वाला पशु कौनसा है?

  • (A) गाय
  • (B) भैंस
  • (C) बकरी
  • (D) सूअर

16. कृत्रिम गर्भाधान का प्रयोग भारतीय पशु चिकित्सा अनुवर्षधान संस्थान, इज्जतनगर (उ.प्र.) में किसने किया?

  • (A) डॉ. संपत कुमार
  • (B) डॉ. पी. भट्टाचार्य
  • (C) हंटर
  • (D) लिवींस

17. डॉ. संपत कुमार ने सर्वप्रथम कृत्रिम गर्भाधान कब खोजा था?

  • (A) वर्ष 1939 में
  • (B) वर्ष 1911 में
  • (C) वर्ष 1942 में
  • (D) वर्ष 1950 में

18. केंद्रीय ग्राम योजना किससे संबंधित है?

  • (A) कृत्रिम गर्भाधान से
  • (B) प्राकृतिक गर्भाधान से
  • (C) ‘a’ और ‘b’ दोनों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. ‘सुजाता’ किस पशु की प्रजाति है?

  • (A) भेड़
  • (B) बकरी
  • (C) मैंस
  • (D) गाय

20. भारतीय मूल की गाय की लैंगिक परिपक्वता की आयु कितनी है?

  • (A) 24-30 माह
  • (B) 12-16 माह
  • (C) 36-42 माह
  • (D) 29-40 माह

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted