अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर – अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. उपभोग फलन का क्या अर्थ है?

(A) आय और नौकरी के बीच संबंध
(B) बचत और निवेश के बीच संबंध
(C) निर्गत और आगत के बीच संबंध
(D) आय और उपभोग के बीच संबंध

2. बिक्री लागत से क्या अभिप्राय है?

(A) किसी उत्पाद की बिक्री लागत
(B) परिवहन पर आई लागत
(C) विज्ञापन की लागत
(D) उत्पादन कारकों पर आई लागत

3. अर्थशास्त्र में बाजार से क्या अभिप्राय है?

(A) कोई केन्द्रीय स्थान
(B) प्रतियोगिता की उपस्थिति
(C) माल-भंडारण का स्थान
(D) दुकाने तथा सुपर बाजार

4. उत्पादन प्रकार्य के साथ किसका संबंध हैं?

(A) लागत व निर्गत का
(B) लागत व आगत का
(C) मजदूरी व लाभ का
(D) आगत व निर्गत का

5. नियत लागत को किस नाम से जाना जाता है?

(A) विशिष्ट लागत
(B) प्रत्यक्ष लागत
(C) मूल लागत
(D) ऊपरी लागत

6. अल्पाधिकार की सबसे प्रमुख विशेषता क्या है?

(A) फर्मों की संख्या
(B) परस्पर-निर्भरता
(C) कीमत पर नगण्य प्रभाव
(D) कीमत नेतृत्व

7. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है?

(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
(C) द्वि-अधिकार
(D) अल्पाधिकार

8. उत्पादन फलन से आप क्या समझते हैं?

(A) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक सम्बन्ध
(B) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच वित्तीय सम्बन्ध
(C) वितत और प्रौद्योगिकी के बीच सम्बन्ध
(D) उत्पादन के कारकों के बीच सम्बन्ध

9. एकाधिकार प्रतियोगिता का सिद्धांत किसने विकसित किया?

(A) ई.एच. चैंबरलिन द्वारा
(B) पी.ए. सैमुअल्सन द्वारा
(C) जे. रॉबिन्सन द्वारा
(D) ए. मार्शल द्वारा

10. गिफन वस्तुओं के लिए मांग वक्र क्या होती है?

(A) ऊपर की ओर चढ़ती हुई
(B) नीचे की ओर गिरती हुई
(C) मात्रा अक्ष के समानांतर
(D) दाम अक्ष के समानांतर

11. एंजेल का नियम किसके बीच संबंध बताता है?

(A) किसी वस्तु की मांग की मात्रा और कीमत
(B) स्थानापान्न वस्तुओं की मांग की मात्रा की कीमत
(C) मांग की मात्रा और उपभोक्ताओं की रुचि
(D) मांग की मात्रा और उपभोक्ताओं की आय

12. मूल लागत किसके बराबर होती है?

(A) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग
(B) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग
(C) परिवर्ती लागत मात्र
(D) नियम लागत मात्र

13. समुद्री जल, स्वच्छ वायु आदि को अर्थशास्त्र में क्या माना जाता है?

(A) गिफन वस्तुएं
(B) घटिया वस्तुएं
(C) नैसर्गिक (Free) वस्तुएं
(D) सामान्य वस्तुएं

14. अर्थशास्त्र में उत्पादन क्या है?

(A) विनिर्माण
(B) बनाना
(C) उपयोगिता सर्जन
(D) काश्तकारी

15. ‘संतुलन स्तर बिंदु’ क्या होता है?

(A) सीमांत आय सीमांत लागत के बराबर हो
(B) औसत आय औसत लागत के बराबर हो
(C) कुल आय कुल लागत के बराबर हो
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं