आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय रिजर्व बैंक का पुराना नाम क्या था?

(A) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
(B) इंडियन करेंसी एंड फिनांस
(C) कमर्शियल बैंक ऑफ इंडिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

2. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 1 अप्रैल, 1937
(D) 1 जनवरी, 1950

3. भारत की जनसंख्या 2011 के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व उच्चतम है?
Question Asked : UP RO / ARO 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु

4. ट्राई (TRAI) किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(A) यातायात
(B) पर्यटन
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) दूरसंचार

5. भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए?

(A) 100 मिलियन डॉलर
(B) 200 मिलियन डॉलर
(C) 300 मिलियन डॉलर
(D) 500 मिलियन डॉलर

6. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

(A) मणिपुर
(B) पंजाब
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

7. भारत में पिन-कोड (Pin-code) प्रणाली कब लागू की गई?

(A) 1972
(B) 1982
(C) 1950
(D) 1947

8. निम्नलिखित उधोगों में से कौन-सी एक, सर्वाधिक जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट उत्पादित करती है?

(A) तापीय विधुत संयंत्र
(B) खाध संसाधन इकाइयाँ
(C) वस्त्र मिल
(D) कागज मिल

9. ”मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नही है। यह वक्तव्य संबंधित है?

(A) नरेंद्र देव से
(B) अच्युत पटवर्धन से
(C) जय प्रकाश नारायण से
(D) जवाहरलाल नेहरू से

10. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव–विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हाट स्पाट) है?

(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दरवन
(C) चिलिका लैगून
(D) पूर्वी घाट

11. निम्नलिखित में से कौन एक, इंदिरा गांधी परमाणिवक अनुसंधान केंद्र के सर्वाधिक निकट है?

(A) चिदंबरम
(B) महाबलीपुरम
(C) मदुराई
(D) तंजावुर

12. समाचार–पत्रों में से कौन–से अंग्रेजी समाचार–पत्र के एक ही संस्करण का दैनिक वितरण सबसे अधिक है?

(A) हिन्दू
(B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) इण्डियन एक्सप्रेस
(D) द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया

13. ‘Subscriber Trunk Dialing Service’ (STD) सेवा भारत में कब और किसके बीच आरम्भ की गई?

(A) 1951, दिल्ली एवं बम्बई
(B) 1960, मुम्बई एवं चेन्नई
(C) 1960, कानपुर एवं लखनऊ
(D) 1972, दिल्ली एवं कानपुर

14. प्रथम दूरसंचार लाईन वर्ष 1851 में किन–किन स्थानों के बीच चालू की गई?

(A) मुम्बई एवं थाणे
(B) मुम्बई एवं पुणे
(C) कोलकाता एवं डायमण्ड हार्बर
(D) चेन्नई से मदुराई

15. दिसम्बर, 2017 में भारत सरकार की हिस्सेदारी निम्नलिखित में से किस बैंक में सर्वाधिक थी?

(A) सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया
(B) युनाइटेड बैंक आॅफ इण्डिया
(C) बैंक आॅफ ​​इण्डिया
(D) स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया