रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

(A) वी नारायणसामी
(B) पी. षणमुगम
(C) पवन चामलिंग
(D) कॉनराड संगमा

2. देश के किस राज्य ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पंजाब

3. साढ़े पांच महीने का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) गुलजारीलाल नंदा
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(D) चंद्रशेखर

4. अमेरिका के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है?

(A) 1,00,000 डॉलर वार्षिक
(B) 2,00,000 डॉलर वार्षिक
(C) 4,00,000 डॉलर वार्षिक
(D) 5,00,000 डॉलर वार्षिक

5. धरती का पहला मानव कौन था?

(A) मनु प्रजापति
(B) ब्रह्मा
(C) स्वायंभुव मनु
(D) मनु वैवस्वत

6. जिओ की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में?
Question Asked : IAS Interview

(A) इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड
(B) संयुक्त कार्यान्वयन के अवसर
(C) रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड
(D) संयुक्‍त उद्यम नया सृजित उद्यम

7. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में कितनी बार हाथ मिलाते है?

(A) 35 हजार बार
(B) 46 हजार बार
(C) 50 हजार बार
(D) 80 हजार बार

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति क्या है?

(A) रोहित
(B) तेली
(C) बाल्मिकी
(D) बंजारा

9. मुकेश अंबानी की कमाई 1 दिन की कितनी है?

(A) 10 हजार करोड़ रुपए
(B) 11 हजार करोड़ रुपए
(C) 20 हजार करोड़ रुपए
(D) 50 हजार करोड़ रुपए

10. सलमान खान की पहली फिल्म का नाम क्या है?

(A) पत्थर के फूल
(B) मैने प्यार किया
(C) बीवी हो तो ऐसी
(D) हम दिल दे चुके सनम

11. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

(A) जंजीर
(B) भुवन सोम
(C) सात हिन्दुस्तानी
(D) एक नजर

12. लालू प्रसाद यादव के कितने बच्चे है?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

13. सबसे ज्यादा फिल्म किस हीरो की है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) दिलीप कुमार
(C) धर्मेन्द्र
(D) राजेश खन्ना

14. सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाला हीरो कौन है?

(A) सलमान खान
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरुख खान
(D) आमिर खान