Bihar GK Question Answer in Hindi

1. बिहार में "कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय" की स्थापना कब हुई थी?

  • (a) 1959
  • (b) 1962
  • (c) 1961
  • (d) 1960

2. बिहार में मगध विश्वविद्यालय कहॉं स्थित है?

  • (a) आरा
  • (b) दरभंगा
  • (c) बोधगया
  • (d) मधेपुरा

3. झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी?

  • (a) उत्तरप्रदेश
  • (b) बिहार
  • (c) मणिपुर
  • (d) मध्यप्रदेश

4. बिहार के किस जिले में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु का निर्माण किया गया है?

  • (a) पटना
  • (b) बक्सर
  • (c) मुजफ्फरपुर
  • (d) भागलपुर

5. बिहार का प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र कौन-सा था?

  • (a) बिहार न्यूज एक्सप्रेस
  • (b) बिहार पत्रिका
  • (c) बिहार बंधु
  • (d) इनमें से कोई नहीं

6. बिहार में "बिहार बंधु" समाचार पत्र का प्रारम्भ कब हुआ था?

  • (a) 1873 ई. में
  • (b) 1874 ई. में
  • (c) 1876 ई. में
  • (d) 1870 ई. में

7. बिहार का पहला हरिजन मुख्यमंत्री था?

  • (a) किसन वर्मा
  • (b) कान्हीराम
  • (c) रामदेव
  • (d) भोला पासवान शास्त्री

8. बिहार राज्य में सर्वाधिक गंधक का उत्पादन किस जिले से होता है?

  • (a) किशनगंज
  • (b) रोहतास
  • (c) भागलपुर
  • (d) पटना

9. बिहार के किस जिले में "डोलामाइट" खनिज पाया जाता है?

  • (a) गया
  • (b) भोजपुर
  • (c) सारण
  • (d) पटना

10. महात्मा गांधी ने प्रथम सत्याग्रह बिहार में किस स्थान पर किया था?

  • (a) चम्पारण
  • (b) सोनपुर
  • (c) पटना
  • (d) चिरांद

11. बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था?

  • (a) 1950 ई.
  • (b) 1928 ई.
  • (c) 1934 ई.
  • (d) 1942 ई.

12. बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए है?

  • (a) बोधगया
  • (b) चिरांद
  • (c) गोलघर
  • (d) पूर्णिया

13. बिहार की पहली मैथिली फिल्म कौन-सी है?

  • (a) कन्यादान
  • (b) जमीदार
  • (c) गरीब
  • (d) सौदाघर

14. बिहार के प्रथम महाकवि कौन है?

  • (a) वेदव्यास
  • (b) शरण गुप्त
  • (c) वाल्मिक
  • (d) विद्यापति

15. बिहार की यात्रा करने वाला प्रथम यात्री कौन था?

  • (a) ह्नेनसांग
  • (b) मेगस्थनीज
  • (c) फाह्यन
  • (d) इत्सिंग

16. कौन-सा यात्री बिहार आने वाला सेल्यूकस का राजदूत था?

  • (a) इत्सिंग
  • (b) फाह्यान
  • (c) मेगस्थनीज
  • (d) ह्नेनसांग

17. बिहार के किस महाजनपद मगध की राजधानी कहॉं पर थी?

  • (a) वैशाली
  • (b) राजग्रह
  • (c) नालन्दा
  • (d) पाटलिपुत्र

18. बिहार में रेल शुरु कब हुई थी?

  • (a) 1854-55 में
  • (b) 1860-62 में
  • (c) 1874-75 में
  • (d) 1871-72 में

19. प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है?

  • (a) नवादा संग्रहालय से
  • (b) चन्द्रभारी संग्रहालय से
  • (c) पटना संग्रहालय से
  • (d) गया संग्रहालय से

20. बिहार में बुद्ध की ताम्रमूर्ति कहॉं से प्राप्त हुई थी?

  • (a) दीदारगंज (पटना)
  • (b) वैशाली से
  • (c) सुल्तानगंग (भागलपुर) से
  • (d) बोधगया से

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted