परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कोशिका की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रूर्डोल्फ विरचो

2. पेट्रोलियम को सामान्यत: ​किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) हरित स्वर्ण
(B) पीला स्वर्ण
(C) काला स्वर्ण
(D) श्वेत स्वर्ण

3. रोजगार के मामले में, भारत सरकार का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम कौन है?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय थलसेना
(C) इंडिया पोस्ट
(D) भारतीय रेलवे

4. पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) 1914
(B) 1757
(C) 1526
(D) 1575

5. स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु नानक
(D) गुरु राम दास

6. अमृतसर का स्वर्ण मंदिर किसने बनवाया था?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु नानक
(D) गुरु राम दास

7. यूआईडीएआई के प्रथम सीईओ कौन है?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) नंदन नीलेकणि
(B) अभिताभ कांत
(C) ए.बी. पांडे
(D) आनंद देशपाण्डे

8. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) बछेंद्री पाल
(B) किरण बेदी
(C) इंदिरा गांधी
(D) सरोजनी नायडू