परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) 1959
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1972

2. मुगल काल के प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Constable Exam 2018

(A) मीर मुसव्विर
(B) दोस्त मुहम्मद
(C) दसवंत
(D) मीर सैय्यद अली

3. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Constable Exam 2018

(A) डल झील
(B) लोकटक
(C) चिल्का
(D) वुलर

4. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) पूनम राउत
(D) अर्चना दास

5. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया
(B) योजना आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(E) राष्ट्रीय आय समिति

6. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य किस राज्य से सम्बंधित है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

7. चंबल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

(A) महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा

8. प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

(A) लेन-देन की लागत में वृद्धि
(B) बाजार में लेन-देन की कम क्षमता
(C) कुल उत्पादन में गिरावट
(D) अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि

9. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
Question Asked : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)

(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) लुम्बिनी
(D) कुशीनगर

10. भारत की संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UP Police Constable Exam 2018

(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) जवाहर लाल नेहरू

11. ​मुंशी प्रेमचंद का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : UP Police Constable Exam 2018

(A) कानपुर
(B) आरामपुर
(C) गाजियाबाद
(D) वाराणसी

12. 1799 ई. में किंग जॉर्ज को बादशाहनामा किसने भेंट किया था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल हामिद लाहोरी
(C) अवध के नवाब
(D) विलियम जोन्स

13. अष्टाध्यायी किसने लिखी थी?
Question Asked : CISF Assistant Sub-Inspector Exam, Uttar Pradesh B.Ed. Exam

(A) महर्षि पाणिनी
(B) गोस्वामी तुलसीदास
(C) महर्षि वाल्मीकि
(D) कौटिल्य

14. भारत में रक्षा क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष ​निवेश (FDI) की अनुमति है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 49%
(B) सरकारी मार्ग के जरिए 26%
(C) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 26% और उसके परे सरकारी मार्ग के जरिए 49% तक
(D) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 75%

15. 1857 की क्रांति के दौरान चिनहट के युद्ध में ब्रिटिश के विरुद्ध लड़ने वाले विद्रोही का नाम क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) अहमदुल्लाह शाह
(B) शाह मल
(C) मंगल पाण्डे
(D) कुँवर सिंह