करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. वर्तमान में सार्क का महासचिव कौन है?

(A) अर्जुन बहादुर थापा
(B) जनरल प्रद्युत चान ओछा
(C) अमजद हुसैन बी. सियाल
(D) सैय्यद अकबरुद्दीन

2. पवन ऊर्जा उत्पादन में प्रथम राज्य कौनसा है?

(A) गुजरात
(B) मुबंई
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा

3. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान किस देश का है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) भारत

4. पवन ऊर्जा उत्पादन में प्रथम देश कौन है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) भारत

5. थाईलैंड (Thailand) के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) सोमाचाई वांगस्वात
(B) जनरल प्रद्युत चान ओछा
(C) इन्गलुक शिनावात्रा
(D) अभिसित वेज्जाजीवा

6. जम्मू और कश्मीर राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) मुफ़्ती मोहम्मद सईद
(D) राज्यपाल शासन

7. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

8. एनजीटी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

9. राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(B) सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(D) उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 5 साल या 62 वर्ष की आयु तक
(B) 5 साल या 65 वर्ष की आयु तक
(C) 6 साल या 65 वर्ष की आयु तक
(D) 5 साल या 70 वर्ष की आयु तक

 

11. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति ए एस आनंद
(B) न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
(C) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
(D) न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन

12. नीतीश कुमार कितनी बार बिहार के सीएम बने हैं?

(A) तीसरी बार
(B) चौथी बार
(C) पांचवी बार
(D) छठी बार

13. अमेरिका के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है?

(A) 1,00,000 डॉलर वार्षिक
(B) 2,00,000 डॉलर वार्षिक
(C) 4,00,000 डॉलर वार्षिक
(D) 5,00,000 डॉलर वार्षिक

14. जम्‍मू और कश्‍मीर के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) के. वी. कृष्णा राव
(B) नरिंदर नाथ वोहरा
(C) श्रीनिवास कुमार सिन्हा
(D) गिरीश चन्द्र सक्सेना

15. जम्मू और कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) महबूबा मुफ़्ती
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) मुफ़्ती मोहम्मद सईद
(D) राज्यपाल शासन