करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. वर्तमान में तुर्की के राष्ट्रपति कौन है?
Question Asked : UPSC, PSC, RRB, IBPS, SSC Exams

(A) मुहर्रम इंचे
(B) रेचेप तैयप एर्दोगन
(C) अब्दुल्ला गुल
(D) सेलाहत्तीन देमिरतास

2. ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) एम.एल. श्रीवास्तव
(B) उत्तम पछरने
(C) चन्द्रशेखर कंबार
(D) शेखर सेन

3. भारतीय रिजर्व बैंक में पहली सीएफओ कौन बनी है?

(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) सुधा बालकृष्णन
(C) उषा अनंतसुब्रमण्यम
(D) तान्या दुबाश

4. ‘सुल्तान अजलान शाह कप 2018’ किसने जीता?

(A) भारत ने
(B) हॉलैण्ड ने
(C) आॅस्ट्रेलिया ने
(D) जर्मनी ने

5. ‘अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का प्रथम शिखर सम्मेलन किस शहर में हुआ था?

(A) नई दिल्ली
(B) न्यूयॉर्क
(C) पेरिस
(D) इनमें से कोई नहीं