आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. वैश्विक शांति सूचकांक 2018 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 117वां स्थान
(B) 127वां स्थान
(C) 137वां स्थान
(D) 147वां स्थान

2. विश्व शांति सूचकांक में भारत की स्थिति क्या है?

(A) 130वां स्थान
(B) 157वां स्थान
(C) 137वां स्थान
(D) 147वां स्थान

3. मानव विकास सूचकांक में भारत की स्थिति क्या है?

(A) 121वां स्थान
(B) 125वां स्थान
(C) 131वां स्थान
(D) 141वां स्थान

4. जनसंख्या का महाविभाजन वर्ष किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) वर्ष 1911
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1991

5. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या का ह्रास हुआ है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर

6. बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) रजस्थान
(D) पंजाब
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

7. सबसे ज्यादा कोयला उत्पादक दो राज्य कौन से है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) झारखण्ड तथा ओडिशा
(B) झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़
(C) छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश तथा आन्ध्र प्रदेश

8. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत क्या है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोयला
(C) खनिज तेल
(D) नाभिकीय ऊर्जा

9. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) मेघालय में

10. बगलिहार विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाया जा रही है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) झेलम नदी
(B) सिन्ध नदी
(C) चिनाब नदी
(D) सतलज नदी

11. भारत में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं?

(A) 30 हवाई अड्डे
(B) 25 हवाई अड्डे
(C) 35 हवाई अड्डे
(D) 40 हवाई अड्डे

12. भारत में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?

(A) 120 हवाई अड्डे
(B) 125 हवाई अड्डे
(C) 130 हवाई अड्डे
(D) 137 हवाई अड्डे

13. आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन कौन है?

(A) चंदा कोचर
(B) एमके शर्मा
(C) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
(D) दीपक कोचर

14. सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है?

(A) बैंकाक, थाईलैंड
(B) दुबई, यूएई
(C) हांगकांग, चीन
(D) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड

15. भारत में सोने की खान कहां है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) बिहार