आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में सबसे अधिक सोना कहां पाया जाता है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) बिहार

2. भारत सरकार के पास कितना सोना है?

(A) 556.23 टन
(B) 566.23 टन
(C) 557.77 टन
(D) 555.70 टन

3. मुर्गी कितने दिन में अंडे देती है?

(A) हर दिन
(B) 2 दिन
(C) 3 दिन
(D) निर्धारित नहीं

4. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारम्भ कब हुआ?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2005, HSSC 2017

(A) 22 अप्रैल, 2005
(B) 12 अप्रैल, 2005
(C) 12 अप्रैल, 2006
(D) 24 अप्रैल, 2005

5. गेहूं उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

6. गेहूं उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

7. गन्ना उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

8. ‘काटो जलाओ कृषि’ का मतलब क्या है?
Question Asked : Police Exam

(A) गन्ने की फसल उगाने का तरीका
(B) वननाशन की प्रक्रिया
(C) सिंचाई रहित कृषि
(D) झूम खेती

9. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

10. भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1 सितंबर, 1959
(B) 5 सितंबर, 1959
(C) 9 अगस्‍त 1959
(D) 9 अगस्‍त 1984

 

11. कॉफी का मूल स्थान कौन सा देश है?

(A) अमरीका
(B) इंडोनेशिया
(C) वियतनाम
(D) यमन

12. कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
Question Asked : आर.ओ./ए.आर.ओ प्रारंभिक परीक्षा 2013

(A) पहला स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) पांचवा स्थान
(D) छठा स्थान

13. ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
Question Asked : आर.ओ./ए.आर.ओ प्रारंभिक परीक्षा 2013

(A) चीन
(B) अमरीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

14. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) जंगली मिट्टी

15. ‘कोडाइकनाल’ किस पहाड़ी में स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) अनामलाई
(B) बूँदी
(C) पालनी
(D) अमरकण्टक