हिमाचल प्रदेश

1. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा भू-क्षेत्र अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी चिह्नित है?

(A) कुल्लू घाटी
(B) द ग्रेट हिमालय
(C) आंतरिक हिमालय
(D) मंडी और कुल्लू

2. हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) कस्तूरी मृग
(B) हिम तेंदुआ
(C) शेर
(D) काला तेंदुआ

3. हिमाचल प्रदेश का राजकीय फूल कौन सा है?

(A) लाल गुलाब
(B) गुलाबी बुरांश
(C) लिली
(D) पीला बुरांश

4. हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) कोयल
(B) जुजुराना
(C) मोर
(D) तीतर

5. हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है?

(A) ओक
(B) देवदार
(C) साल
(D) चीड़