सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?

(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूजवेल्ट

2. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सुचेता कृपलानी
(D) सुश्री जयललिता

3. नेपाल में भारत के राजदूत कौन है?

(A) मंजीव सिंह पुुरी
(B) अजय बिसारिया
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना

4. पाकिस्तान में भारत के राजदूत कौन है?

(A) अरुण कुमार सिंह
(B) अजय बिसारिया
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना

5. ‘मुक्ति सामान्य इच्छा शक्ति का पालन करने में हैं’ किसने कहा था?

(A) हॉब्स
(B) रूसो
(C) ग्रीन
(D) लास्की

6. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम गैर भारतीय कौन है?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) जुबिन मेहता
(C) मदर टेरेसा
(D) खान अब्दुल गफार खान

7. भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) वी.वी गिरि

8. स्वतंत्र भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ कौन थे?

(A) जनरल के.एस.थिमय्या
(B) जनरल के.एम. करिअप्पा
(C) एस.एच.एफ.जे. मानेकशॉ
(D) इनमें से कोई नहीं

9. पहला भारतीय कमांडर इन चीफ कौन था?
Question Asked : SSC Section Officer Exam 2007

(A) जनरल के.एस.थिमय्या
(B) जनरल के.एम. करिअप्पा
(C) एस.एच.एफ.जे. मानेकशॉ
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एस.एच.एफ. जे. मानेकशॉ
(B) जे.एन.चौधरी
(C) के.एस.थिमैय्या
(D) ओ.पी. मल्होत्रा

11. नर्मदा बचाओ आंदोलन में नर्मदा क्या है?

(A) पहाड़
(B) नदी
(C) जानवर
(D) झील

12. नर्मदा बचाओ आंदोलन के संस्थापक कौन है?
Question Asked : SSC Online Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (III shift)

(A) अन्ना हजारे
(B) मेधा पाटकर
(C) शांता सिन्हा
(D) मानसी प्रधान

13. नर्मदा बचाओ अभियान किसने शुरू किया था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) पी. हेगड़े
(B) सी.पी. भाटिया
(C) मेधा पाटकर
(D) अरुंधति राय

14. चीन का राष्ट्रपति कौन है?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) शी जिनपिंग
(C) माओ जेदोंग
(D) रामनाथ कोविंद

15. बांग्लादेश के राष्ट्रपति कौन है?

(A) ज़मीरुद्दीन सरकार
(B) जिलुर रहमान
(C) अब्दुल हामिद
(D) ऐयाजुद्दीन अहमद