सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. इसरो (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC CPO Exam 2007

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1976

2. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी?
Question Asked : SSC Data Entry Operator Exam, 2009

(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) लाहौर
(D) हैदराबाद

3. किस संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को ‘पृथ्वी शिखर’ नाम दिया गया?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) वर्ष 2005 में संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा बैठक
(B) पर्यावरण एवं विकास पर वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(C) व्यापार एवं विकास पर वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(D) मानव पर्यावरण पर वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

4. स्कूलों के नामों में कौन सा जवाहरलाल नेहरू के साथ जुड़ा हुआ है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2010

(A) नवयुग स्कूल
(B) नवोदय स्कूल
(C) सर्वोदय स्कूल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

5. रेनकोट का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : SSC Online Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (III shift)

(A) रॉबर्ट हुक
(B) की लुन
(C) चार्ल्स मैकिंटोश
(D) विलियम हार्वे

6. दो बूंद जिंदगी की कार्यक्रम किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) रक्त दान
(B) जल बचाओ
(C) पल्स पोलियो
(D) प्रदूषण नियंत्रण

7. नागासाकी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मई
(B) 9 अगस्त
(C) 15 अप्रैल
(D) 22 नवम्बर

8. नर्मदा बचाओ आंदोलन कब शुरू हुआ?

(A) वर्ष 1980 में
(B) वर्ष 1985 में
(C) वर्ष 1989 में
(D) वर्ष 1998 में

9. मेधा पाटकर का नाम किससे जुड़ा हुआ है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(B) नारी विमोचन आंदोलन
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(D) ललित कला अकादमी

10. अंटार्कटिका पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
Question Asked : SSC Stenographer (Grade C and D) Exam 2014

(A) उज्जवला पाटिल
(B) मोहेल मूसा
(C) प्रीतिसु गुप्ता
(D) गीता घोष

11. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009

(A) बछेन्द्री पाल
(B) फू दोरजी
(C) आंग सान सू की
(D) योको ओनो

12. चांद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2008

(A) यूरी गैगरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) बज एल्ड्रिन
(D) माइकल कोलिन्स

13. अंतरिक्ष में चलने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) लोवेल
(B) एंडर्स
(C) एलेक्सी लियोनोव
(D) आर्मस्ट्रांग

14. बाह्य अंतरिक्ष में चलने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एलेक्सी लियोनोव
(B) यूरी गैगरिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) डेव स्कॉट

15. विश्व की पहली लंबी दूरी की विद्युत बस लाइन कहां शुरू हुई?

(A) पेरिस
(B) बर्लिन
(C) स्टॉकहोम
(D) ओस्लो